केंद्र सरकार शूरवीरों की शहादत का ले बदला- सभाजीत सिंह, प्रदेश अध्यक्ष (आप)
- केंद्र सरकार शूरवीरों की शहादत का ले बदला – सभाजीत सिंह, प्रदेश अध्यक्ष (आप)
- “आप” ने प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर शी जिनपिंग का फूंका पुतला
पूर्वी लद्दाख में चीन द्वारा की गई कायराना हरकत के विरोध में आम आदमी पार्टी ने प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया।
इसी क्रम में राजधानी लखनऊ में भी प्रदेश सचिव अनुज पाठक के नेतृत्व में राजेन्द्र राजसी, के के श्रीवास्तव, जितेंद्र सैनी, रेहान, प्रदीप अस्थाना, मनमोहन वर्मा, पवन मौर्या, अंकुर श्रीवास्तव, शिव प्रसाद यादव, अब्दुल्ला सिद्दकी, राजकमल चौरसिया, अनिल यादव सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने चीन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंक कर आक्रोश व्यक्त किया ।
प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीन के सैनिको द्वारा कायराना हरकत करते हुए भारतीय सैनिको पर घात लगा कर मोटे मोटे सरियो,कील लगे रॉडो से हमला करने के कारण भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए जिससे पूरा देश आक्रोश मे है ।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार शूरवीरों की शहादत का बदला ले, चीन को मुंह तोड़ जबाब दे, इसके साथ ही भारत में चीनी सामान मंगवाना पूरी तरह से बन्द करे और चीन के साथ सभी प्रकार के टेंडर निरस्त किये जायें ।
प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि चीन कई किलोमीटर देश की सीमा के अंदर घुस आया । चीनी सैनिकों ने कील लगे लोहे की रॉडों से, कटीले तार बंधें लाठी डंडो से हमला कर हमारे निहत्थे सैनिकों की जान ले ली और मोदी सरकार सोती रही जो देश के लिए बेहद चिंताजनक है ।
देश की सुरक्षा केंद्र सरकार की सर्वोच्य प्राथमिकता होती है । मोदी सरकार को देश की जनता को बताना चाहिए कि दुश्मन के समीप हमारे जाबांज सैनिक निहत्थे क्यों भेजे गए ? सरकार को भारतीय सीमा के अंदर चीनी सैनिकों के जमाबाड़ा की सटीक जानकारी क्यों नहीं थी ? मोदी सरकार का पूरा तंत्र विफल साबित हुआ है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :