CBSE BOARD EXAM : 10वी की मैथ्स की परीक्षा आज संपन्न

CBSE BOARD EXAM : (CBSE) सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के 10वीं की परीक्षा हो रही है। आज,यानी 12 मार्च 2020 को 10वीं के मैथ (Math) विषय की परीक्षा सफलता के साथ समाप्त हो गई। देश भर में और देश के बाहर बने विभिन्न केंद्रों में लाखों परीक्षार्थी गणित की परीक्षा में शामिल हुए।

CBSE BOARD EXAM

वहीं,कोरोना वायरस के बढ़ते खौफ को नज़र में रखते हुए परीक्षा के दौरान कुछ परीक्षार्थी फेस मास्क में नज़र आए। बता दें कि CBSE ने पूर्व में ही परीक्षा हॉल में फेस मास्क और सेनेटाइजर ले जाने की स्वीकृती दे दी थी।

ये भी पढ़े : DU Admission 2020 : इस बार पूरी तरह ऑनलाइन होगी डीयू प्रवेश प्रक्रिया

CBSE के नए परीक्षा पैटर्न के तहत 10वीं की मैथ परीक्षा के लिए दो पेपर सेट किए गए थे मैथेमेटिक्स बेसिक और मैथेमेटिक्स स्टैंडर्ड। सीबीएसई द्वारा पूर्व में उपलब्ध कराए गए विकल्प के अनुसार दोनों में से किसी एक विकल्प का चयन करना था। देश भर में मात्र 32 फीसदी छात्र मैथेमेटिक्स बेसिक पेपर की परीक्षा मे शामिल हुए। जबकि, 68 फीसदी छात्रों ने मैथेमेटिक्स स्टैंडड पेपर को सेलेक्ट किया।

ये भी पढ़े : क्या सच में कोरोना वायरस को ख़त्म कर सकता है डेटॉल

Related Articles

Back to top button