CBSE 12 Board Exam : 12वीं की अर्थशास्त्र परीक्षा समाप्त कुछ ऐसी रही बच्चो की प्रतिक्रिया

CBSE 12 Board Exam : सीबीएसई की 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं हो रही हैं, आज यानी 13 मार्च 2020 को CBSE की 12वीं के अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा सफलता पूर्वक संपन्न हो गई,  देश भर में व देश के बाहर बने विभिन्न केंद्रों में हजारों परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल रहे।

CBSE के 12वीं कक्षा के अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा में कुल 80 अंक के लिए प्रश्न पूछे गए थे जिसके लिए तीन घंटे का समय निर्धारित था किया गया था परीक्षा सुबह 10.30 से दोपहर 01.30  बजे की पहली पाली में हुई, परीक्षा के प्रश्न तीन सेक्शन में विभाजित रहे।

CBSE 12 Board Exam :

ये भी पढ़े : Weather Report : मौसम विभाग ने जारी किया 72 घंटों का अलर्ट

जानिए सीबीएसई 12वीं की अर्थशास्त्र परीक्षा दे चुके छात्रों की प्रतिक्रिया

एक छात्र ने बताया कि पेपर थोड़ा मुश्किल था। न्यूमेरिकल्स प्रश्न की उम्मीद थी, लेकिन थ्योरि से संबंधित अधिक प्रश्न आए। मैक्रोइकाॅनोमिक्स थ्योरि से प्रश्न आसान थे, जबकि इंडियन इकाॅनोमिक डेवलप्मेंट पार्ट से शामिल प्रश्न मुश्किल रहे।

एक अन्य छात्र ने बताया कि पेपर आसान था, पर मुझे समझ नहीं आ रहा है कि कई लोग इसे मुश्किल कैसे बता रहे हैं? परीक्षा की तैयारी करने के लिए पर्याप्त समय था। मैं अच्छे अंक प्राप्त करने की उम्मीद करता हूं।

Related Articles

Back to top button