CBSE बोर्ड परीक्षा पर छात्रों को बधाई देने पर सीएम योगी को मिला यह जवाब।
लखनऊ : शनिवार से शुरू हुई CBSE बोर्ड परीक्षा पर CM योगी ने बच्चो को बधाई दी , ट्विटर पर ट्वीट करते हुए CM योगी ने छात्रों को बिना किसी तनाव के मन लगा के एकाग्र होकर अपनी परीक्षाएं देने की सलाह दी ।
क्या था ट्वीट ?
प्यारे विद्यार्थियों, युवा साथियों आज से आप सभी की CBSE बोर्ड की परीक्षाएं प्रारंभ हो रही हैं। बिना किसी तनाव या दबाव को महसूस किए एकाग्र होकर एवं मन लगाकर परीक्षा दीजिए। मेहनत और लगन का कोई विकल्प नहीं है और इसका परिणाम सदैव सुखद होता है। मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।’
क्या- क्या मिला जवाब ?
योगी के बधाई वाले ट्वीट पर ट्विटर के एक अन्य यूजर ने कहा की सिर्फ बधाई देने से हमारा काम नहीं चल सकता है , आप छात्रों को नौकरी उपलब्ध कराये ये उनके लिए ज़ादा बड़ा आशीर्वाद होगा।
वही एक यूजर ने लिखा ” कि प्यारे विद्यार्थियों, पास हो जाओगे तो योगीजी आउटसोर्स की नौकरी देंगे और एक महीने बाद निकाल लेंगे, धन्यवाद”
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :