कोल स्मगलिंग मामला: अभिषेक बनर्जी की पत्नी से पूछताछ के लिए उनके आवास पहुंची CBI
कोयला तस्करी मामले में सीबीआई की जांच टीएमसी सांसद और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के घर तक पहुंच चुकी है. सीबीआई ने कोयला तस्करी मामले में अभिषेक बनर्जी की पत्नी से पूछताछ करने के लिए समन भेजा है. सीबीआई ने समन में कहा है कि, वो उनके घर पर ही पूछताछ करना चाहती है. अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजीरा नरूला बनर्जी से पूछताछ के लिए उनके आवास पर पहुंची है.
कोयला तस्करी मामले में सीबीआई की जांच टीएमसी सांसद और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के घर तक पहुंच चुकी है. सीबीआई (CBI) ने कोयला तस्करी मामले में अभिषेक बनर्जी की पत्नी से पूछताछ करने के लिए समन भेजा है. सीबीआई ने समन में कहा है कि, वो उनके घर पर ही पूछताछ करना चाहती है. अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजीरा नरूला बनर्जी से पूछताछ के लिए उनके आवास पर पहुंची है.
सीबीआई अभिषेक बनर्जी से भी पूछताछ करना चाहती है. इसके लिए सीबीआई (CBI) की तरफ से समन जारी किया गया है. समन में कहा गया है कि, अभिषेक बनर्जी अगले 24 घंटे में पूछताछ में शामिल हों. कोल स्मगलिंग मामले में जांच अधिकारी की अगुवाई में तीन सदस्यीय अफसरों की टीम रूजीरा बनर्जी से पूछताछ करना चाहती है.
आपको बता दें कि, ऐसा पहली बार है जब सीबीआई (CBI) ने कोयला तस्करी मामले में पूछताछ के लिए अभिषेक बनर्जी को समन भेजा है. वहीं सीबीआई की तरफ से की गई इस कार्रवाई पर टीएमसी ने बीजेपी पर हमला बोला है. टीएमसी ने कहा है कि, बीजेपी नेअपने सभी सहयोगी दलों को खो दिया है. बीजेपी के पास सिर्फ सीबीआई (CBI) और ईडी ही बची है.
यह भी पढ़ें- Farmer Protest: रविवार को होगी संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक, आंदोलन को धार देने के लिए बनेगी रणनीति
वहीं बीजेपी के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने अभिषेक बनर्जी को सीबीआई (CBI) की तरफ से मिले समन को लेकर कहा इस बारे में उन्हें कुछ भी नहीं मालूम है. लेकिन विजयवर्गीय ने इतना जरूर कहा कि, अभिषेक बनर्जी और विनय मिश्रा के संबंध रहे हैं. दोनों एक साथ विदेश भी घूमते रहे हैं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :