लखनऊ : वसीम रिजवी पर सीबीआई ने दर्ज की दो एफआईआर, ये है वजह
शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन रहे वसीम रिजवी पर सीबीआई ने दो एफआईआर दर्ज की है। प्रयागराज और कानपुर में जमीनों की खरीद-फरोख्त के मामले में सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की।
लखनऊ। शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन रहे वसीम रिजवी पर सीबीआई ने दो एफआईआर दर्ज की है। प्रयागराज और कानपुर में जमीनों की खरीद-फरोख्त के मामले में सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की।
वक्फ़ की संपत्ति बेचने पर प्रयागराज कोतवाली में 8 अगस्त 2016 को एफ़आईआर दर्ज हुई थी। वसीम रिजवी पर कानपुर की वक्फ संपत्ति ट्रांसफर करने पर हजरतगंज में 27 मार्च 2017 को एफआईआर दर्ज हुई थी।
इसी में रिजवी पर धोखाधड़ी और गड़बड़ी का आरोप लगा था
वसीम रिजवी पर वक्फ बोर्ड की संपत्तियों की खरीद और बिक्री में धोखाधड़ी की शिकायत के बाद CBI ने रिजवी के खिलाफ 2 FIR दर्ज की हैं। यह कार्रवाई CBI की एंटी करप्शन ब्रांच ने की है। गौरतलब है कि प्रयागराज और कानपुर में वक्फ संपत्तियों की खरीद-फरोख्त की गई थी। इसी में रिजवी पर धोखाधड़ी और गड़बड़ी का आरोप लगा था।
ये भी पढ़ें – क्या आप जानते हैं बॉलीवुड के दिग्गत अभिनेता नाना पाटेकर का असली नाम ??
वक्फ की संपत्तियों की खरीद-बिक्री में घोटाला किया है
वक्फ की संपत्ति को लेकर धोखाधड़ी में 8 अगस्त 2016 में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। इसके बाद 2017 में लखनऊ के हजरतगंज थाने में कानपुर की वक्फ संपत्ति को ट्रांसफर करने पर केस दर्ज हुआ था। इन दोनों दर्ज केस के आधार पर वसीम रिजवी के खिलाफ एफआइआर फाइल हुई है। रिजवी पर गंभीर आरोप है कि उन्होंने शिया वक्फ बोर्ड का चेयरमैन रहते हुए वक्फ की संपत्तियों की खरीद-बिक्री में घोटाला किया है।
लखनऊ में दर्ज हुए मामले में वक्फ बोर्ड के दो अन्य अफसरों समेत पांच का नाम सामने आया है। शिया वक्फ बोर्ड की संपत्तियों में गड़बड़ी के दोनों मामलों के संज्ञान में आने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABA
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :