लखनऊ : फिर उठी कमलेश तिवारी हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग

लखनऊ : हिन्दू समाज पार्टी ने कमलेश तिवारी हत्या की जांच सीबीआई से कराये जाने की मांग एक बार फिर से उठी है। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष किरण कमलेश तिवारी ने पार्टी कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान सीबीआई जांच की मांग उठाते हुए पार्टी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों की सुरक्षा में लापरवाही बरतने का आरोप भी लगाया।

उन्होंने कहा कि बीते वर्ष जिस तरह कमलेश तिवारी की हत्या की गयी है, उसके देखते हुये पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं की सुरक्षा में देने में लापरवाही कर रही है। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रभारी गौरव वर्मा ने प्रदेश सरकार पर मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुये कहा कि राज्य में हिन्दुओं को छलने का कार्य किया जा रहा है।

इस मौके पर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुशील बाजपेई, धर्माचार्य सरोजनाथ तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष दुर्गा शंकर बाजपेई, संगठन मंत्री मोहित मिश्रा, लखनऊ मण्डल प्रभारी ऋतु सिंह, मीडिया प्रभारी हिमान्शु श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष आलोक दीक्षित, महानगर मंत्री सूरज पाण्डेय, चेतन, अभिनव, रोजित, सौरभ चौधरी, सुमित एवं प्रदेश सचिव गौरव शुक्ला सहित कई प्रमुख पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button