कोल स्कैम: अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा से सीबीआई की पूछताछ खत्म, पूछे गए ये सवाल !

टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी से सीबीआई ने करीब डेढ़ घंटे तक पूछताछ की. सीबीआई ने पूछताछ के दौरान कोयला तस्करी से जुड़े तमाम सवाल दागे और अनुप माझी से क्या रिश्ता है और उसके खाते में पैसे क्यों भेजे जैसे सवाल भी सीबीआई ने रुजिरा नरूला से पूछे.

टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी से सीबीआई (CBI) ने करीब डेढ़ घंटे तक पूछताछ की. सीबीआई ने पूछताछ के दौरान कोयला तस्करी से जुड़े तमाम सवाल दागे और अनुप माझी से क्या रिश्ता है और उसके खाते में पैसे क्यों भेजे जैसे सवाल भी सीबीआई (CBI) ने रुजिरा नरूला से पूछे.

कोयला तस्करी मामले में सीबीआई (CBI) अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा से पूछताछ के लिए उनके घर पहुंची है. सीबीआई (CBI) ने इससे पहले बीते सोमवार को नोटिस के साथ रुजिरा नरूला के घर पहुंची थी, लेकिन घर पर रुजिरा के ना मिलने की वजह से बिना पूछताछ के वापस लौट गई थी. सीबीआई (CBI) की पूछताछ शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अभिषेक बनर्जी के आवास मिलने पहुंची थीं. ममता बनर्जी के घर से निकलते ही सीबीआई की टीम अभिषेक बनर्जी के घर पहुंच गई है.

बता दें कि, इससे पहले सीबीआई (CBI) ने अभिषेक बनर्जी की साली से भू पूछताछ कर चुकी है. सीबीआई ने अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर के घर पर बीते सोमवार को पहुंची थी. सीबीआई ने करीब तीन घंटे पूछताछ की थी.

यह भी पढ़ें- कोल स्कैम: अभिषेक बनर्जी की पत्नी से सीबीआई कर रही है पूछताछ

गौरतलब है कि, सीबीआई (CBI) ने 27 नवंबर 2020 को ईसीएल (ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड) के कई अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. सीबीआई ने इसके साथ ही अनूप मांझी उर्फ लाला के अलावा सीआईएसएफ और रेलवे के कई अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया था. इन लोगों पर आरोप लगे हैं कि, ईसीएल, सीआईएसएफ और रेलवे के अधिकारियों की मिलीभगत से ईसीएल के लीजहोल्ड इलाके से कोयले की चोरी की गई थी.

अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा नरूला से इसलिए सीबीआई (CBI) पूछताछ कर रही है क्योंकि रुजिरा की फर्मलीप्श एंड बाउंड्स मैनेजमेंट सर्विस पर संदेह है कि, इसमें कुछ लेनदेन की गई है.

Related Articles

Back to top button