राशन बाँट रहे सपा नेता पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

कंकरखेड़ा थाने में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अतुल प्रधान और प्रधान पति जयवीर सिंह के खिलाफ सोशल डिस्टेंशिंग का पालन नहीं करने का मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोप है कि सपा नेताओं की तरफ से बांटे गए राशन को लेने के लिए भारी भीड़ उमड़ी, जिसमें नियमों का पालन नहीं हुआ।मामला गांव बटजेवरा का है। गांव के ब्रजपाल सिंह ने यह मुकदमा दर्ज कराया है। ब्रजपाल सिंह के अनुसार, शनिवार को सपा नेता अतुल प्रधान अपने सहयोगियों के साथ राशन बांटने के लिए सरकारी अस्पताल में आए। ग्राम प्रधान पति जयवीर सिंह के माध्यम से माइक से पूरे गांव में इसके लिए एनाउंसमेंट कराया गया। इससे अस्पताल पर भारी भीड़ पहुंच गई और अव्यवस्था फैल गई। पुलिस ने महामारी अधिनियम और आईपीसी 188, 269 व 270 में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कंकरखेडा थाना क्षेत्र के गांव बटजेबरा का चौकीदार ब्रजपाल पुत्र मेहर सिंह ने रविवार को थाने में दी तहरीर में बताया कि 11 अप्रैल को गांव प्रधान पति जयवीर के साथ सपा नेता अतुल प्रधान ने अपने सहयोगियों संग मिलकर जरूरतमंदों को राशन वितरण किया था। ऐसी स्थिति में भारी भीड़ जमा हो गई। जिसके कारण लॉकडाउन का उल्लंघन हो गया। कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने की आशंका बन गई।

Related Articles

Back to top button