उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री के बेटे के खिलाफ केस दर्ज, जानें पूरा मामला
Case filed son former cabinet minister Uttar Pradesh baghpat बागपत. उत्तर प्रदेश के बागपत में अवैध तरीके से बिजली लाइन शिफ्टिंग के मामले में पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे नवाब कोकब हमीद के बेटे अहमद हमीद पर मुकदमा दर्ज कराया गया है. यह मुकदमा बिजली विभाग के ऐई ने दर्ज कराया है.
Case filed son former cabinet minister Uttar Pradesh baghpat
पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व. नवाब कोकब हमीद के बेटे अहमद हमीद पर अवैध तरीके से बिजली लाइन शिफ्टिंग करने मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है. कोतवाली बागपत में ये मुकदमा धारा 136 (1) बी के तहत दर्ज कराया गया है. वहीं पुलिस का कहना है कि विवेचना की जा रही है, आगे की कार्रवाई की जाएगी.
- दरअसल, पूर्व कैबिनेट मंत्री रह चुके नवाब कोकब हमीद के बेटे नवाब
- अहमद हमीद जो आरएलडी नेता भी हैं, उन पर ऊर्जा निगम के अपर
- अभियंता गजेंद्र सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कराया गया है.
कानपुर कांड: गैंगस्टर विकास दुबे और जय बाजपेई के बीच लेने-देन को लेकर हुआ बड़ा खुलासा…
- अहमद हमीद की शहर में निरोजोपुर-बागपत रोड पर नवनिर्मित कालोनी
- है. यहां उनके द्वारा बिना अनुमति के ही अवैध तरीके से बिजली की लाइन
- शिफ्ट की गई थी. इसके बाद सूचना सही पाए जाने पर उनके खिलाफ
- मुकदमा दर्ज कराया है.
- वहीं पुलिस के मुताबिक ऊर्जा निगम की तहरीर के आधार भारतीय विद्युत
- अधिनियम (संसोधन) 2003 की धारा 136 (1) बी के तहत लाइन
- शिफ्टिंग और ट्रांसफार्मर बदली को लेकर विद्युत विभाग के ऐई ने मुकदमा
- दर्ज कराया है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :