रालोद उपाध्यक्ष सहित किसान महापंचायत में शामिल होने वाले हज़ारों लोगों पर हुआ मुक़द्दमा दर्ज़
राष्ट्रीय लोकदल पार्टी से अलीगढ़ के पूर्व विधायक ने कहा कि किसान महापंचायत में हमारे नेता जयंत चौधरी शामिल हुए थे उनके साथ साथ हम सभी लोगों पर एफआईआर हुई है जो कि ग़लत है।
Mahapanchayat : बीते मंगलवार को अलीगढ़ के गोंडा थानाक्षेत्र अंतर्गत मुरवार गांव में रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी द्वारा आयोजित की गई किसान पंचायत को बिना अनुमति आयोजित कराने पर रालोद नेता फंस गए हैं।
महामारी अधिनियम उल्लंघन के तहत कार्यवाही
पुलिस ने बिना अनुमति पंचायत (Mahapanchayat ) के आयोजन को लेकर रालोद उपाध्यक्ष पूर्व सांसद जयंत चौधरी सहित 5 से 6 हजार अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। सभी लोगों पर मुकदमा निषेधाज्ञा उल्लंघन व महामारी अधिनियम उल्लंघन के तहत कार्यवाही की गई है.
हम सभी लोगों पर एफआईआर हुई है जो कि ग़लत है
राष्ट्रीय लोकदल पार्टी से अलीगढ़ के पूर्व विधायक ने कहा कि किसान महापंचायत (Mahapanchayat ) में हमारे नेता जयंत चौधरी शामिल हुए थे उनके साथ साथ हम सभी लोगों पर एफआईआर हुई है जो कि ग़लत है।
ये भी पढ़ें – कासगंज एनकाउंटर पर उठाए सवाल, पूर्व विधायक ने चंबल के डकैतो से की यूपी पुलिस की तुलना
देश के प्रधानमंत्री अलग अलग जाकर बहुत आब्दी रैलियां कर रहे हैं क्या उनके विरुद्ध भी कार्यवाही की जा रही है?? ये बिल्कुल संविधान के ख़िलाफ़ है। यदि मुक़द्दमा हमारे ख़िलाफ़ हुआ है तो मुक़द्दमा उनके विरुद्ध भी होना चाहिए।हम जेल जाने के लिए तैयार हैं।
जनपद में धारा 144 लगी हुई है
मामले पर जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि गोंडा थानाक्षेत्र इलाके में एक पार्टी द्वारा सभा आयोजित की गई थी।जैसा कि सबको ज्ञात है कि जनपद में धारा 144 लगी हुई है।
जिसमें किसी भी प्रकार के आयोजन के लिए प्रशासन से अनुमति लेनी होती है। तो स्थानीय प्रशासन से अनुमति नहीं ली गई थी इसलिए महामारी अधिनियम के तहत मुक़द्दमा पंजीकृत किया गया है। जो लीडर व लोग मौके पर मौजूद थे उन सभी के विरुद्ध मुक़द्दमा पंजीकृत किया गया है।
रिपोर्ट- खालिक अंसारी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :