कप्तान विराट कोहली केपटाउन टेस्ट मैच से पहले करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, खेलेंगे अपने करियर का 99वां टेस्ट मैच

 भारत की टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. उन्होंने सेंचुरियन और जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की थी. वे हाल ही में हुए विवाद के बाद मीडिया से दूर थे. अब वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच से पहले मीडिया के सामने आएंगे.

राहुल द्रविड़ ने जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच से ठीक पहले संकेत दिया था कि विराट कोहली केपटाउन टेस्ट मैच से पहले मीडिया से बात करेंगे. बीसीसीआई की मीडिया टीम ने उन्हें उनके 100वें टेस्ट मैच के लिए अलग रखा है।

बता दें कि टीम इंडिया के कैप्टन विराट ने अब तक 98 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 166 पारियों में 7854 रन बनाए हैं. कोहली ने इस फॉर्मेट में 27 शतक और 27 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर नाबाद 254 रन है. इसके साथ-साथ उन्होंने 254 वनडे मैचों में 12169 रन बनाए हैं. कोहली ने वनडे में 43 शतक और 62 अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने लंबे समय से शतकीय पारी नहीं खेली है.

Related Articles

Back to top button