Aarogya Setu ऐप डाउनलोड ना करने वालों से सुविधाएं नहीं छीन सकते – कर्नाटक HC

आरोग्य सेतु ऐप ना डाउनलोड करने वाले लोगों के लिए कर्नाटक हाईकोर्ट ने राहत की खबर सुनाई है। हाईकोर्ट

आरोग्य सेतु ऐप ना डाउनलोड करने वाले लोगों के लिए कर्नाटक हाईकोर्ट ने राहत की खबर सुनाई है। हाईकोर्ट का कहना है कि केंद्र या राज्य सरकार उन लोगों से जरूरी सुविधाएं नहीं छीन सकती, जिन्होंने आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड नहीं किया है। जस्टिस अभय ओका और जस्टिस अशोक एस किनागी की बेंच ने यह फैसला सुनाया है।

ये भी पढ़ें – नीतीश का आरजेडी को तंज ‘नौकरी के लिए पैसा कहाँ से लाओगे जेल से’…..

बेंच ने आरोग्य सेतु ऐप के अनिवार्य डाउनलोड के खिलाफ याचिका पर सुनवाई के दौरान कहा कि सार्वजनिक सेवाएं बाधित नहीं की जा सकती हैं। कोरोना वायरस के चलते देश में मार्च महीने से लॉकडाउन की स्थिति लगी हुई है। इसके बाद से ही सरकार आरोग्य सेतु ऐप को लेकर गंभीर रही और लोगों से अपील की कि वो इस ऐप को जरूर डाउनलोड करें।

गौरतलब है कि देश में मार्च महीने में कोरोना वायरस के मद्देनजर लगाए गए लॉकडाउन के कुछ समय बाद से आरोग्य सेतु ऐप को लेकर सरकार गंभीर रही है। बीते महीनों में भारत सरकार बार-बार लोगों से अपील करती रही है कि लोग आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करें। बीच में ऐसी भी खबरें आई थीं कि आरोग्य सेतु ऐप न डाउनलोड करने की वजह से जरूरी सुविधाओं का लोग फायदा नहीं उठा पाएंगे। ऐसा भी कहा गया था कि कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार आरोग्य सेतु ऐप को अनिवार्य कर सकती है।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button