सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्ति न मिलने से नाराज अभ्यर्थियों ने कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक को सौंपा ज्ञापन
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पिछले 33 दिन से लगातार बेसिक शिक्षा निदेशालय के ग्राउंड पर धरना दे रहे अभ्यर्थियों ने यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक को 69000 भर्ती में मानवीय भूल के संबंध में जनता दरबार में ज्ञापन देकर अवगत कराया.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पिछले 33 दिन से लगातार बेसिक शिक्षा निदेशालय के ग्राउंड पर धरना दे रहे अभ्यर्थियों (Candidates) ने यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक को 69000 भर्ती में मानवीय भूल के संबंध में जनता दरबार में ज्ञापन देकर अवगत कराया.
अभ्यर्थियों (Candidates) ने इस बात से भी अवगत कराया कि लखनऊ के निशातगंज में बेसिक शिक्षा निदेशालय में लगभग 33 दिन से अभ्यर्थी धरना दे रहे हैं और यह अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश के अन्य सभी जनपदों से आए अभ्यर्थी हैं जिनकी काउंसलिंग हो चुकी है और मूल प्रमाण पत्र भी जमा किए जा चुके हैं लेकिन कुछ गलतियों की वजह से अभी तक नियुक्ति नहीं दी गई है.
यह भी पढ़ें- अभी-अभी: बैठक में सरकार कर सकती है ये बड़ा ऐलान, राज्यों को…
अभ्यर्थियों (Candidates) ने बताया कि, मानवीय त्रुटि की वजह से प्राप्तांक अधिक एवं पूर्णांक कम एवं अन्य छोटी-मोटी त्रुटियां ऑनलाइन फॉर्म भरते समय हुई थी जिस पर शासन द्वारा इनकी नियुक्ति निरस्त करने का आदेश जारी कर दिया गया था. बाद में अभ्यर्थियों ने जब प्रदर्शन का रास्ता अपनाया तो सरकार ने निरस्तीकरण पर रोक लगाई लेकिन नियुक्ति को लेकर अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया.
अभ्यर्थियों (Candidates) का कहना है कि, कैबिनेट मंत्री को अपनी मांग से अवगत कराकर मांग की गई है कि, हमारे मूल अभिलेख देखकर नियुक्ति दी जाए हम सभी स्टेट मेरिट में हैं. अभ्यर्थियों (Candidates) की तरफ से ज्ञापन मिलने के बाद कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक ने भरोसा दिलाया है कि, वह इस मामले को लेकर शिक्षा मंत्री और अपर मुख्य सचिव से बात करेंगे और हल निकालने की कोशिश करेंगे. कैबिनेट मंत्री को ज्ञापन देने वाले अभ्यर्थियों (Candidates) में बबली पाल, क्षमा शुक्ला, सौरभ राय, हिमांशु वर्मा शामिल रहे.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :