जौनपुर : उपचुनाव के लिए इन दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल

जौनपुर के मल्हनी विधानसभा के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए आज दो दिग्गज प्रत्याशियों ने अपना

जौनपुर के मल्हनी विधानसभा के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए आज दो दिग्गज प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। पहले सपा प्रत्याशी लकी यादव ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया तो उनके बाद निर्दल प्रत्याशी के रूप में धनंजय सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन स्थल पर मीडिया से बात करते हुए दोनों प्रत्याशियों ने अपने अपने जीत के दावें पेश किए है।

ये भी पढें- लखनऊ : नियम विरुद्ध नियुक्तियों पर योगी की टेढ़ी नज़र, बड़ी कार्रवाई

बुधवार को सुबह 11 बजे सपा प्रत्याशी लकी यादव अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुँचे। कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए सीमित लोगों को ही नामांकन स्थल तक जाने का प्रशासन द्वारा प्रबंध किया गया था। नामांकन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सपा प्रत्याशी लकी यादव ने कहा कि हमारी कोई काबिलियत नही है मैं जो भी चुनाव लड़ूंगा अपने पिता के नाम पर लडूंगा। आपको बता दे कि लकी यादव के पिता पारसनाथ यादव सपा के कद्दावर नेता थे उनकी मौत के बाद मल्हनी सीट पर चुनाव हो रहा है। मल्हनी सीट पर सपा का कब्जा रहा है ।

सपा प्रत्याशी के बाद निर्दल प्रत्याशी के तौर पर नामांकन करने धनंजय सिंह पहुँचे। मीडिया से बात करते हुए धनंजय सिंह ने कहाकि मल्हनी की जनता का सम्मान ही हमारा मुख्य उद्देश्य है क्योंकि सपा ने 8 सालों में मल्हनी को चारागाह बना दिया है । इस बार जनता जाति धर्म से ऊपर उठकर स्वतः हमें चुनाव लड़ा रही है जिसका परिणाम आप सबको देखने को मिलेगा।

दो दिग्गज प्रत्याशियों ने बुधवार को अपना नामांकन कर दिया है लेकिन भाजपा,बसपा और कांग्रेस के प्रत्याशी का नामांकन अभी बाकी है। भाजपा ने यहां से मनोज सिंह को और बसपा ने जेपी दुबे को तो कांग्रेस ने रकेश मिश्र को अपना प्रत्याशी बनाया है ।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button