शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर अभ्यार्थी पहुंचे जिला मुख्यालय ,डीएम से मिलने की जिद्द की
प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अभ्यार्थियों द्वारा शिक्षक भर्ती को लेकर योगी सरकार को सवालों के कटघरे में खड़ा करते हुए जिला मुख्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया।
प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अभ्यार्थियों द्वारा शिक्षक भर्ती को लेकर योगी सरकार को सवालों के कटघरे में खड़ा करते हुए जिला मुख्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया। कहा शिक्षक भर्तियों में जहां कुछ लोगों को सम्मान मिला है वहीं कुछ ऐसे लोग ऐसे भी हैं जो काबिल होते हुए भी अभी उन्हें नियुक्ति नहीं मिली है.
अभ्यार्थियों ने बताया कि 69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा में विशेष सचिव बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कट ऑफ 65% निर्धारित किया गया था जिस पर 24 जुलाई 2020 को सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनवाई पूरी करते हुए फैसला सुरक्षित कर लिया गया था.लेकिन वर्तमान समय में फैसला सुरक्षित किए हुए 3 माह पूरे हो चुके हैं परंतु सुप्रीम कोर्ट द्वारा फैसला नहीं सुनाया जिसे सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में सम्मिलित हुए लगभग 4 लाख 10 हजार अभ्यर्थी का हित प्रभावित हो रहा है. अभ्यार्थियों ने प्रदेश सरकार को सताते हुए कहा कि यदि जल्द से जल्द मांग पूरी नहीं हुई तो हम आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :