नोएडा एयरपोर्ट से कई किमी दूर होंगे नहर-तालाब
एयरपोर्ट का निर्माण कर रही कंपनी से यूपी सरकार ने स्टेट सपोर्ट का एग्रीमेंट किया है। उसके तहत नहरो और तलाब को शिफ्ट करने का काम लगभग शुरू हो गया है
नोएडा हवाई अड्डा की जमीन में 3 नहर और 14 तालाब मौजूद हैं। नहरों की लंबाई लगभग साढ़े चार किमी तक है। एयरपोर्ट का निर्माण कर रही कंपनी से यूपी सरकार ने स्टेट सपोर्ट का एग्रीमेंट किया है। उसके तहत नहरो और तलाब को शिफ्ट करने का काम लगभग शुरू हो गया है। अभी तक 3 किमी की नहर दस किमी दूर शिफ्ट कर भी दिया गया है , अब एक किमी नहर को शिफ्ट करने का काम बाकी है। बताया जा रहा है कि मार्च के अंत तक इसको भी शिफ्ट करने के साथ यहां मौजूद 14 छोटे-छोटे जलकुंडों को भी शिफ्ट किया जाएगा। एयरपोर्ट की जमीन पर कई बिजली के जो खंभे लगे थे उनको हटाने का काम भी पूरा हो चुका है।
पिछले साल ही बनी थी सहमति
नहर और तालाब के लिए हवाई अड्डा को दी गई जमीन से शिफ्ट करने को लेकर पिछले साल ही सिंचाई विभाग, जिला प्रशासन, वाइल्डलाइफ इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया देहरादून के अधिकारियों की बैठक में सहमति बनी थी। नहरों को सिंचाई विभाग शिफ्ट करने का कार्य कर रहा है। एयरपोर्ट के अगल-बगल के गांवों में 14 तालाब बनाने का काम यमुना अथॉरिटी अगले वित्तीय वर्ष में करेगा। तालाब को बनाने के साथ वन जीवों के रहने, विचरण करने के लिए धनौरी वेटलैंड को सेंचुरी के रूप में विकसित करने की प्रक्रिया तेज हो गई है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :