आज थम जाएगा चुनाव प्रचार, 199 उम्मीदवार आजमा रहे हैं किस्मत

उत्तर प्रदेश में शिक्षक स्नातक कोटे की 11 विधान परिषद सीटों पर 1 दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए आज शाम को प्रचार(campaigning) थम जाएगा.

उत्तर प्रदेश में शिक्षक स्नातक कोटे की 11 विधान परिषद सीटों पर 1 दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए आज शाम को प्रचार(campaigning) थम जाएगा. 11 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में 199 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमाने के लिए मैदान में उतरे हैं. देश के 6 राज्यों में विधान परिषद मौजूद है और वहां शिक्षक स्नातक कोटे के लिए सीटें रिजर्व हैं.

यूपी में 11 सीटों के लिए एमएलसी चुनाव हो रहे हैं जिसके लिए आज शाम को चुनाव प्रचार(campaigning) थम जाएगा. एमएलसी चुनाव के लिए वोटिंग एक दिसंबर को होगी और मतों की गणना 3 दिसंबर को की जाएगी. एमएलएसी चुनाव के लिए पिछले एक महीने से प्रचार(campaigning) चल रहा था.जिन 11 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं उनमें 5 स्नातक कोटे और 6 शिक्षक कोटे की सीटें शामिल हैं.

ये भी पढ़ें – यादों में अम्मा : लोगों के दिलों पर राज करने वालीं जयललिता के प्यार की कहानी रह गई थी अधूरी

इसमें आगरा स्नातक खंड सीट पर कुल 22 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं
जबकि इलाहाबाद झांसी स्नातक खंड सीट पर कुल 16 उम्मीदवार
लखनऊ स्नातक खंड सीट पर कुल 24 उम्मीदवार
मेरठ स्नातक खंड सीट पर कुल 30 उम्मीदवार
वही वाराणसी खंड स्नातक सीट पर कुल 22 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं

अगर शिक्षक खंड MLC चुनाव की बात करें तो-

आगरा शिक्षक खंड सीट पर 16 उम्मीदवार
बरेली मुरादाबाद शिक्षक खंड सीट पर 15 उम्मीदवार
गोरखपुर फैजाबाद सीट पर 16 उम्मीदवार
लखनऊ खंड सीट पर 11 उम्मीदवार
मेरठ खंड सीट पर 15 उम्मीदवार और वाराणसी खंड सीट पर कुल 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

Related Articles

Back to top button