महाराजगंज : वोटर ID को आधार से लिंक करने का अभियान आज से शुरू, जानें खास बातें
एडीएम पंकज वर्मा ने बताया कि 7 और 11 अगस्त को इस संबंध में हमने विशेष अभियान चलाया है जो कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार है।
महाराजगंज : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार महाराजगंज जनपद में वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने का काम शुरू कर दिया गया है। एडीएम पंकज वर्मा ने इस संबंध में बताते हुए कहा कि आईडी कार्ड से आधार कार्ड लिंक करने के बाद मतदाता सूची में और शुद्धता आएगी। यदि किसी मतदाता का नाम गलत है तो उसको भी सुधारने का एक अच्छा अवसर मिलेगा यह जागरूकता का विषय है और हमारे कर्मचारी घर घर जाकर लिंक फॉर्म उपलब्ध कराएंगे।
7 -11 अगस्त को विशेष अभियान
महाराजगंज सीमा नेपाल बॉर्डर से सटा हुआ है और ऐसे भी लोग हो सकते हैं जिनका वोटर कार्ड दोनों देशों में है, इसके विषय में जब एडीएम पंकज वर्मा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जो वास्तविक भारतीय नागरिक होगा उसी का वोटर कार्ड उसके आधार कार्ड से लिंक कराया जाएगा। हम पूरी जांच के बाद ही यह प्रक्रिया करेंगे।एडीएम पंकज वर्मा ने बताया कि 7 और 11 अगस्त को इस संबंध में हमने विशेष अभियान चलाया है जो कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार है। सभी अधिकारी और कर्मचारी क्षेत्र में जाकर फॉर्म कलेक्शन करेंगे और लोगों को जागरूक करेंगे।
रिपोर्टर-रविंद्र मिश्रा महाराजगंज
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :