अमेठी : सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस द्वारा अभियान का शुभारम्भ
रिफ्लेक्टर लगाने से आगामी शीत ऋतु में कोहरे के दौरान तथा रात्रि में होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकेगी
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा सडक दुर्घटनाओं को रोकने हेतु वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाये जाने के अभियान का शुभारम्भ पुलिस कार्यालय के पास ट्रैक्टर-ट्राली, दो पहिया, चार पहिया आदि वाहनो पर रेफ्लेक्टर लगाकर किया गया |
पुलिस अधीक्षक अमेठी दिनेश सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय से ऐसे वाहन जिनमें रेट्रोरिफ्लेक्टर नहीं लगे थे। जैसे ट्रैक्टर ट्राली,ई- रिक्शा,ऑटो,टेंपो,पिकअप आदि में निशुल्क लगाकर अभियान का प्रारंभ किया गया। पूरे जनपद में समस्त थानों को रेट्रोरिफ्लेक्टर प्रदान किया गया है। उनके द्वारा भी उक्त अभियान को चलाया जाएगा।
सभी थानों को आदेश किया गया है कि अपने-अपने थाना क्षेत्रों में विशेषकर कृषि कार्य वाले यंत्र ट्रैक्टर-ट्राली में रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप निशुल्क लगाएं । जिससे कि आगामी शीत ऋतु में कोहरे के दौरान तथा रात्रि में होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। अभियान के दौरान आज पूरे जनपद में कुल 310 वाहनों में रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगवाया गया यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
पुलिस अधीक्षक दिनेश प्रताप सिंह
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :