लखनऊ : स्वयं को भक्त, राष्ट्रभक्त, देशभक्त आदि कहने वालों ने दीं गालियां – नूतन ठाकुर

स्वयं को भक्त, राष्ट्रभक्त, देशभक्त आदि कहने वालों ने दीं गालियां – नूतन ठाकुर
चोर, दलाल, देशद्रोही, चरित्रहीन, रंगी सियारन, लाहौर भेज दो जैसी बातें कहीं, गोमतीनगर थाने में एफआईआर दर्ज

लखनऊ : अधिवक्ता तथा एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर द्वारा उन्हें तथा उनके पति आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को सोशल मीडिया पर कतिपय लोगों द्वारा गाली-गलौज करने, अत्यंत अश्लील एवं अमर्यादित बातें कहने तथा धमकी देने के संबंध में प्रस्तुत शिकायत पर थाना गोमतीनगर, लखनऊ में राघवेन्द्र सिंह सहित 21 लोगों पर मु0अ0स0 586ध्2020 धारा 501, 504, 506, 509 आईपीसी  दर्ज किया गया है।

अपशब्द, अश्लील शब्द कहने और गालियां देने वालों पर हुआ मुकदमा
  • इसकी विवेचना उपनिरीक्षक दयाराम साहनी द्वारा की जाएगी।
  • 16 मार्च 2020 को भेजी शिकायत में नूतन ने कहा था कि लखनऊ शहर में कथित दंगा आरोपियों के सार्वजनिक होर्डिंग लगाए जाने के संबंध में हाई कोर्ट के आदेश के बाद सोशल मीडिया में जजों तथा न्यायपालिका के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणियों के संबंध में उनके द्वारा थाना गोमतीनगर में एफआईआर दर्ज कराया गया.
  • इस एफआईआर की जानकारी होने के बाद से ही स्वयं को भक्त, राष्ट्रभक्त, देशभक्त आदि कहने वाले कुछ लोगों ने नूतन को खुलेआम भद्दी, अश्लील और गन्दी बातें, चोर, दलाल, देशद्रोही, चरित्रहीन, रंगी सियारन, लाहौर भेज दो जैसी बातें कहीं।
  • जजों को जोड़ कर अनुचित शब्दों का प्रयोग किया।
  • साथ ही अमिताभ के लिए भी अनुचित शब्दों का प्रयोग किया।
  • गोमतीनगर पुलिस अब तक इस मामले में एफआईआर दर्ज करने से मना कर रही थी.
  • किन्तु नूतन द्वारा राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में शिकायत पर घटना के 04 माह बाद यह एफआईआर दर्ज की गयी है
    जय वाजपेयी अरेस्ट के बाद अनंत देव पर कार्यवाही की मांग की, सीएम को भेजा पत्र :-
  •  एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने कानपुर पुलिस के प्रेस नोट से जय वाजपेयी के विकास दूबे के खघसमखास होने तथा उसके आपराधिक कार्यों में शामिल होने की बात सामने आने एवं जय वाजपेयी तथा पूर्व एसएसपी कानपुर नगर अनंत देव के निकट संबंधों के तथ्य पूर्व से ही सार्वजनिक होने की बात कहते हुए अनंत देव को तत्काल निलंबित करते हुए उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की मांग की है.
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे अपने पत्र में नूतन ने कहा कि राज्य सरकार के अपराध एवं अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के मद्देनजर यह अत्यंत आवश्यक दिखता है.
  • उन्होंने कानपुर पुलिस द्वारा कल रात जय वाजपेयी को उनके निवास से ले जाने का एक विडियो भी शेयर किया
  • कहा कि इससे साफ दिख जाता है कि यह अरेस्ट पुलिस तथा जय वाजपेयी की मिलीभगत से हुई थी।

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
https://theupkhabar.com/

ईमेल : [email protected]
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/theupkhabarweb
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theupkhabar1
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button