उपचुनाव में जीत से गदगद सीएम योगी के मंत्री ने 2022 चुनाव के लिए कही ये बात…

यूपी में सात सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों से उत्साहित योगी सरकार ने इसे जहां अपने कामकाज पर जनता की मुहर बताया है.

यूपी में सात सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों से उत्साहित योगी सरकार ने इसे जहां अपने कामकाज पर जनता की मुहर बताया है, वहीं, यह एलान किया है कि 2022 के विधानसभा चुनावों में भी कुछ ऐसे ही एकतरफा नतीजे देखने को मिलेंगे. सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह का कहना है कि जनता ने योगी सरकार के कामकाज, उसकी नीतियों – कार्यक्रमों और जलकल्याणकारी योजनाओं का समर्थन कर दिया है.

प्रियंका गांधी वाड्रा सिर्फ ट्विटर वाली नेता साबित हुई हैं

उनके मुताबिक़ उपचुनाव के नतीजों से साफ़ हो गया है कि कांग्रेस पार्टी के हवा हवाई दावे धरातल पर नहीं उतर सके. प्रियंका गांधी वाड्रा सिर्फ ट्विटर वाली नेता साबित हुई हैं, जबकि बीजेपी की मजबूत लीडरशिप पर जनता ने अपनी मुहर लगा दी है.

ये भी पढ़ें- जानें, 2015 के बिहार चुनावों में किसे मिली थीं कितनी सीटें, किसने किसका दिया था साथ ?

बिहार के रुझानों पर प्रतिक्रिया देते हुए सिद्धार्थनाथ सिंह ने इसे संतोषजनक व उत्साहवर्धक करार दिया है. उन्होंने कहा है कि बिहार के नतीजों ने यह साबित कर दिया है कि पीएम मोदी की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है. लोगों ने जंगलराज को एक बार फिर से नकार कर विकास और सुशासन पर वोट दिया है. उन्होंने दावा किया कि बिहार से निकला संदेश बंगाल में भी ज़बरदस्त असर करेगा और बंगाल में कमल खिलाएगा.

मल्हनी सीट पर सपा का कब्जा

वहीं आपको बता दें कि, जौनपुर जिले की मल्हनी विधानसभा सीट पर एकबार फिर से समाजवादी पार्टी ने अपना परचम लहराया है. समाजवादी पार्टी की तरफ से लकी यादव ने निर्दलीय उम्मीदवार धनंजय सिंह को भारी मतों से पराजित करते हुए अपनी पारंपरिक सीट पर कब्जा बरकरार रखा है.

Related Articles

Back to top button