योगी के मंत्री ने कपिल सिब्बल को दिया करारा जवाब, बोले- कांग्रेस एक…
उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस एक डूबता जहाज है और जो भी इसमें बैठेगा वह भी डूब जाएगा.
उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस एक डूबता जहाज है और जो भी इसमें बैठेगा वह भी डूब जाएगा. उन्होंने बिहार चुनाव में आरजेडी को मिली करारी हार पर कहा कि, कांग्रेस जिसके साथ भी मिलकर चुनाव लड़ती उसका डूबना तय हो जाता है. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जब 2017 में यूपी विधानसभा चुनाव हुए थे तब भी सपा के साथ कांग्रेस ने मिलकर लड़ा था लेकिन करारी हार का सामना करना था. इसके साथ ही सपा की हालत भी खराब हो गई थी.
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मंगलवार को डिजिटल सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंथे जहां उन्होंने मीडिया से बात की. उन्होंने इस दौरान कहा कि, बिहार के लोगों ने कांग्रेस को खारिज कर दिया है और उनको ये एहसास कराया है. ये जवाब कैबिनेट मंत्री ने कपिल सिब्बल की तरफ से की गई टिप्पणी को लेकर दिया.
बता दें कि, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा था कि, ऐसा लगता है कि, पार्टी नेतृत्व ने शायद हर चुनाव में अपनी हार पहले से सुनिश्चित कर रखी है और इसे अपनी नियति मान लिया है. इस टिप्पणी पर श्रीकांत शर्मा ने कहा कि, ये उनकी पार्टी का निजी मामला है इसपर वह कुछ भी नहीं कह सकते हैं लेकिन इतना जरूर कहेंगे कि, कांग्रेस एक डूबता जहाज है और जो भी इसमें बैठेगा वो भी डूब जाएगा.
ये भी पढ़ें – ये है गृह मंत्री अमित शाह की छोटी सी लव स्टोरी
बिहार में मिली करारी हार को लेकर पार्टी के अंदर से बगावती सुर उठने लगे हैं. इसके साथ ही कुछ शीर्ष नेतृत्व का ये भी कहना है कि, आरजेडी ने उन्हें बिहार की वो सीटें दी जिसपर पार्टी का जनाधार नहीं था और हमेशा से वहां पर बीजेपी का वर्चस्व रहा है. वहीं कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि, कांग्रेस जिसके साथ भी चुनाव लड़ती है उसका डूबना तय हो जाता है क्योंकि साल 2017 में यूपी विधानसभा चुनाव में सपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था लेकिन वहां भी सपा को करारा झटका लगा था.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :