BycottQatarAirways : वासुदेव का ट्विटर अकाउंट हुआ सस्पेंड

लेकिन ये मांग मजाक का विषय बन गया. वजह ये थी कि जिस हैशटैग 'BycottQatarAirways' को ट्रेंड किया गया, उसमें बॉयकॉट (Boycott) की स्पेलिंग ही गलत थी.  

BycottQatarAirways : बीजेपी नेता नूपुर शर्मा  ने एक टीवी डिबेट के दौरान कथित तौर पर हजरत पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान दिया था. जिस के चलते बीजेपी ने पार्टी के प्रवक्ता नूपुर शर्मा को सस्पेंड कर दिया है. वही इस विवाद को लेकर खाड़ी देशों ने भारत से विरोध जताया है और भारतीय राजदूतों को तलब किया है. विवादित बयान के बाद क़तर ने इस मामले में भारत सरकार से माफ़ी की मांग की थी. इससे भारत में लोग नाराज हो गए. भारत के सोशल मीडिया यूज़र्स का एक वर्ग ट्विटर पर कतर एयरवेज के बॉयकॉट की मांग करने लगा. लेकिन ये मांग मजाक का विषय बन गया. वजह ये थी कि जिस हैशटैग ‘BycottQatarAirways’ को ट्रेंड किया गया, उसमें बॉयकॉट (Boycott) की स्पेलिंग ही गलत थी.

ट्विटर अकाउंट हुआ सस्पेंड

बताते चले कि हाल ही में QatarAirways के बहिष्कार की मांग वाला वीडियो शेयर कर सोशल मीडिया पर चर्चा में आए भारतीय ट्विटर यूजर वासुदेव का ट्विटर  अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है. वासुदेव ने अपने वीडियो में कहा था कि एमएफ हुसैन को नागरिकता देने वाला कतर नूपुर शर्मा  के बयान पर भारत को ज्ञान दे रहा है. वासुदेव ने लोगों से QatarAirways और कतर के सामान का बहिष्कार की अपील की थी।

Related Articles

Back to top button