सुबह की बासी लार से आप भी अपनी आखों की रौशनी को बढ़ा सकते हैं, यहाँ जानिए कैसे
दोस्तों आज हम सुबह के बासी लार के चमत्कारी फायदे के बारे में बात करेंगे। हजारों साल पहले एक ऋषि बाग्वट हुये थे, उन्होने ही लार (Saliva)के फायदे के बारे में बताया था |
लार के औषधीय गुणों के बारे में जानकार आप भी हैरान हो जाएंगे | मिट्टी में जितने भी तत्व होते हैं वो सब लार में पाये जाते हैं | सुबह-सुबह का बांसी थूक यानि (लार) हमारे शरीर के लिए किसी औषधि से कम नहीं है | तो चलिये जानते हैं लार के फायदे के बारे में।
# जब आप सुबह पानी पीते है तो रात भर जो मुंह में जमा लार होता है वो पानी के साथ मुंह में चला जाता है जो पेट के लिए बड़ा ही फायदेमंद है।
# अगर आप सुबह-सुबह उठ के अपना लार जले हुए निशान पर लगाएंगे तो ऐसा करने से कुछ समय में दाग मिटने लगेगा।
# जब आंख आती है तो काफी दर्द होता है और आंखों से पानी भी आता है। एेसे में अगर आप आंख पर लार लगाएंगी तो 24 घंटो के अंदर आंख सही हो जाती है।
# आंखें कमजोर पड़ने पर सुबह उठ के काजल की तरह लार लगाएं। ऐसा करने से आंखों की रोशनी तेज होती है और चश्मा लगाने की जरूरत भी नहीं पड़ती है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :