लखनऊ : विकास की रफ्तार के लिए तेज़ी से बनेगा एक्सप्रेस वे

यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि  बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे परियोजना के निर्माण के लिए 77.278 हे वन भूमि का उपयोग करने के लिए अन्तिम स्वीकृति दे  दी गयी है।

यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि  बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे परियोजना के निर्माण के लिए 77.278 हे वन भूमि का उपयोग करने के लिए अन्तिम स्वीकृति दे  दी गयी है। बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे परियोजना का निर्माण तेजी   से कराया जा रहा है। 18.30 प्रतिशत भौतिक कार्य पूर्ण कर लिया गया है। 

वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा प्रदान कर दी गयी है

उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना बुन्देलखण्ड एक्सप्रे्रसवे के निर्माण के लिए जनपद चित्रकूट में 3.2275 हे, जनपद बांदा में 7.8758 हे, जनपद हमीरपुर में 8.65 हे, जनपद महोबा में 2.4868 हे, जनपद जालौन में 11.913 हे, जनपद औरैया में 22.9393 हे0 तथा जनपद इटावा में 7.2940 हे अर्थात कुल 77.278 हे वन भूमि पर एक्सप्रेसवे के निर्माण हेतु स्टेज-2 की विधिवत् स्वीकृति भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा प्रदान कर दी गयी है।

ताकि पर्यावरण को सुदृढ़ बनाया जा सके

आपको बता दें कि फरवरी 2020 में भारत सरकार के वन मंत्रालय द्वारा बुन्देखण्ड एक्सप्रेसवे परियोजना हेतु 77.278 हे0 वन भूमि का गैर वानिकी प्रयोग करने हेतु स्टेज -1 की सैद्धान्तिक स्वीकृति यूपीडा को प्रदान की जा चुकी है। स्टेज-1 की सभी शर्तांेे के अनुसार वन भूमि के स्थान पर यूपीडा ने उ0प्र0 वन विभाग को गैर वन भूमि उपलब्ध करायी है, जिस पर यूपीडा द्वारा वन विभाग को दिये गये धन से वृृक्षारोपण कार्य कराया जायेगा, जिसकी देख-रेख 10 वर्षाें तक वन विभाग द्वारा की जायेगी ताकि पर्यावरण को सुदृढ़ बनाया जा सके।

गाजियाबाद : गोद में चंद महीनों की ‘बिटिया’ और हाथों में ‘दफ्तर की फाइलें’, कुछ इस तरह की है इस IAS साहिबा की रोज की कहानी, निभा रही है माँ और ऑफिसर की जिम्मेदारी ..

उल्लेखनीय है कि एक्सप्रेसवे झांसी-इलाहाबाद राष्ट्रीय मार्ग सं0-35 भरतकूप के पास जनपद चित्रकूट से प्रारम्भ होकर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ग्राम कुदरैल के पास जनपद इटावा में समाप्त होगा। इस परियोजना से जनपद चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन एवं इटावा लाभान्वित होंगे।

बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे प्रदेश के बुन्देलखण्ड क्षेत्र को देश की राजधानी दिल्ली से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे एवं यमुना एक्सप्रेसवे के माध्यम से जोड़ेगा तथा बुन्देलखण्ड क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे परियोजना का निर्माण तीव्र गति से हो रहा है, दिनांक 13.10.2020 तक कुल 18.30 प्रतिशत भौतिक कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button