ललितपुर- चोरों के हौसले बुलंद, पुलिस की गिरफ्त में दो आरोपी, 15 मोटरसाइकिल बरामद

Lalitpur Bullying of thieves- चोरी करने का मामला थमने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है, और तब जब प्रशासन की इतनी सख्ती होने के बावजूद भी चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके है कि, उन्हें शासन- प्रशासन का कोई कौफ ही नही है जैसे. दिनदहाडे चोरी करना बदमाशों के लिये अब आम बात हो चुकी है, हालांकि ऐसी घटनाओं पर पुलिस लगाम लगाने जाती भी है तो बेखौफ बदमाश उन्ही प्रशासन से ही हातापाई करना शुरू कर देते है।Bullying thieves two accused in police custody 15 motorcycles Lalitpur

Lalitpur Bullying of thieves;-

  • ताजा मामला ललितपुर का है।
  • एसओजी टीम और थाना कोतवाली पुलिस ने गोविंद सागर बांध से दो अंतरराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया ।
  • बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल कचहरी परिसर एवं मध्य प्रदेश के जिलों से चोरी की गई है।
  • इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के पास से 15 मोटरसाइकिल बरामद किया है।
  • पुलिस ने आरोपी मध्य प्रदेश के जिला सागर के थाना भानगढ़ अंतर्गत ग्राम आमखेड़ा निवासी यशपाल यादव पुत्र राजभर यादव और ग्राम धौर्रा निवासी अरविंद पुत्र शंकरलाल को गिरफ्तार कर लिया है।
  • इस पुरे मामले को लेकर पुलिस प्रशासन आगे की कार्यवाई में जुटी हुई है।
  • पुलिस का कहना है कि जब तक मामले की सघनता से जांच नही हो जाती हम चैन से नही बैठंगे।
  • कई समय से शातिर आरोपियों की तलाश की जा रही थी।
  • लेकिन काफी कोशिशों के बाद भी इस कार्य में नाकामयाबी ही मिलती रही।
  • हालांकि काफी समय बाद जाकर इस मामले में सफलता हासिल हुई है।
  • जिसे लेकर अंतर राज्य वाहन चोरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमों को पुलिस अधीक्षक ललितपुर ने रुपया 25 हजार नगद पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Related Articles

Back to top button