कासगंज : सराफा एसोसिएशन ने कैबिनेट मंत्री पीयूष गोयल को ज्ञापन भेजकर किया नई अंकेन प्रणाली हटाने का मांग
जिला सराफा एसोसिएशन के राष्ट्रीय नेतृत्व के आहवान पर आज नई अंकेन प्रणाली को लेकर सराफा बाजार बंदी का कासगंज जनपद में मिला जुला असर दिखाई दिया।
जिला सराफा एसोसिएशन के राष्ट्रीय नेतृत्व के आहवान पर आज नई अंकेन प्रणाली को लेकर सराफा बाजार बंदी का कासगंज जनपद में मिला जुला असर दिखाई दिया। सराफा गुट की एक एसोसिएशन ने अपने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर एसडीएम के माध्यम से भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री पीयूष गोयल को ज्ञापन भेजकर नई प्रणाली का विरोध जताकर हटाये जाने की मांग उठाई।
सराफा एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल के आहवान पर निधार्रित तिथि यानि 23 अगस्त को नई अंकेन प्रणाली को लेकर सम्पूर्ण भारत बंद था। इसको लेकर कासगंज में सराफा जिलाध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल की देखरेख में सराफा प्रतिष्ठानो पर ताले लटके रहे, इस संबंध में सराफाओ ने तहसील में पहुंच कर एसडीएम के माध्यम से भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री पीयूष गोयल को एक ज्ञापन भेजा। ज्ञापन के माध्यम से बताया कि वह सरकार के हाँलमार्क का स्वागत करते हैं, लेकिन नई यूनिक आइईडेंटी फिकेशन प्रणाली यानि एचयूआईडी का पुरजोर विरोध करते हैं।
एसोशिएशन के जिलाध्यक्ष अखिलेश ने बताया कि नई अंकेन प्रणाली लागू होने से निश्चित ही भविष्य में जेवर की ट्रेकिंग होगी, जिससे ग्राहक की निजता तक हनन होगा।जिसका प्रतिकूल प्रभाव सराफा बाजार पर पडेगा। इसको लेकर आज पूर्णतया कासगंज का सराफा बाजार को बंद रख कर नई अंकेन प्रणाली को हटाये जाने की मांग की है, वहीं उन्होंने कुछ खुली सराफाओं की दुकानो के सवाल के जवाव पर कहाकि कुछ आर्टीफिशियल की दुकने खुली हुई हैं, सराफा बाजार पूर्णतया बंद है।
वहीं कुछ खुली सराफा प्रतिष्ठानों की दुकानों को लेकर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के कासगंज अध्यक्ष नितिन कुमार अग्रवाल ने बताया कि हमारी एसोसिएशन के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अनुराग रस्तोगी जी उन्होंने कहाकि कोई भी बाजार बंद नही किया जायेगा हमारे संगठन के ग्रुप में बाजार खोलने के फोटो भी आ रहे हैं, लेकिन हम प्रतिष्ठान बंद नहीं रखेंगे, हम हाँलमार्क के समर्थक हैं, एचयूआईडी का विरोध करते हैं।
रिपोर्ट – जुम्मन कुरैशी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :