कौशांबी : पुरानी अदावत में चली ताबड़तोड़ गोलियां, कांग्रेस ने वीडियो ट्वीट कर योगी सरकार को घेरा
कौशांबी : पुरानी अदावत में चली ताबड़तोड़ गोलियां, कांग्रेस ने वीडियो ट्वीट कर योगी सरकार को घेरा
यूपी के कौशांबी जिले में पुरानी अदावत के चलते दो पक्षो में ताबड़तोड़ गोलीबारी की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कांग्रेस पार्टी ने अपने ऑफिसियल एकाउंट से वायरल वीडियो को ट्वीट करते हुए योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है।
कांग्रेस पार्टी ने दो अलग-अलग ट्वीट करते हुए कहा कि प्रयागराज और कानपुर की घटना की आग अभी ठंडी भी नही हुई, फिर कौशांबी में दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना का वीडियो सामने आया है। ट्वीट में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद कौशांबी की घटना का जिक्र करते हुए कानून व्यवस्था पर योगी सरकार को घेरा है।
कल सीएम, डिप्टी सीएम ने बहुत हवाबाजी की ये आज डिप्टी सीएम के गृह क्षेत्र का हाल देखिए।
खुलेआम गोलियां चल रही हैं।
कानून व्यवस्था कहां है कुछ पता नहीं?#यूपी_बिहार_जनता_लाचार pic.twitter.com/r6TjID3Hfu— UP Congress (@INCUttarPradesh) July 4, 2020
जानकारी के मुताबिक फायरिंग का यह वीडियो पूरामुफ्ती थाना इलाके के उजिहिनी खालसा गांव का है। जहाँ गुरुवार की दोपहर बच्चू की बेटी फात्मा का निधन हो गया था। अंतिम संस्कार के समय गांव के दो पक्ष जो पुरानी रंजिश रखते थे वो मामूली कहासुनी के बाद आमने-सामने आ गए।
फिर दोनों तरफ से अंधाधुंध फायरिंग होने लगी। बताया जाता है कि इस घटना में दो लोग घायल भी हुए है, जिन्हें उपचार के लिए प्रयागराज में भर्ती कराया गया है। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी है। दिन दहाड़े हुए इस गोलीबारी का वीडियो ट्वीट करते हुए कांग्रेस पार्टी ने योगी सरकार को घेरा है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :