सांसद आजम खां की पत्नी और बेटे के नाम से बने हमसफर रिसोर्ट पर चल सकता है बुल्डोजर

सांसद आजम खां की पत्नी और बेटे के नाम से बने हमसफर रिसोर्ट पर चल सकता है बुल्डोजर

Bulldozer on Humsafar Resort of MP Azam Khan : रामपुर विकास प्राधिकरण (आरडीए) की ओर से ध्वस्तीकरण का नोटिस जारी किया गया है।

  • इसमें 15 दिनों के भीतर खुद अतिक्रमण न हटाने पर कार्रवाई की हिदायत दी गई है
  • पसियापुरा शुमाली (नार्थ) में सांसद आजम खां का हमसफर रिसोर्ट है।
  • यह रिसोर्ट आजम खां की पत्नी एवं शहर विधायक डॉ. तजीन फात्मा और बेटे अब्दुल्ला आजम खां के नाम पर है।
  • शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि बाउंड्रीवाल और मार्गाधिकार के उपरांत 30 मीटर की चौड़ाई की ग्रीनबेल्ट में रिसेप्शन हॉल, टॉयलेट ब्लॉक, बैंक्वेट हॉल अशोक का निर्माण किया गया है।

Bulldozer on Humsafar Resort of MP Azam Khan

  • डायनिंग अकबर, दो मंजिला आवासीय ब्लॉक और स्टोर का निर्माण किए जाने के बाद आरडीए की ओर
  • से 17 अगस्त 2019 को अब्दुल्ला आजम खां को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।
  • आजम खां की पत्नी डॉ. तजीन फात्मा ने इस नोटिस का जवाब दिया।
  • इसमें उन्होंने अपना स्वामित्व स्वीकार करते हुए
  • हमसफर रिपोर्ट का मानचित्र सक्षम प्राधिकारी से स्वीकृत होने की बात कही थी।
  • मानचित्र की एक प्रतिलिपि भी संलग्न की गई थी, जो जिला पंचायत की ओर से जारी की ओर से जारी की गई थी जबकि
  • ,मानचित्र स्वीकृति का अधिकार जिला पंचायत को नहीं था।
  • इसके बाद आरडीए ने जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी से आख्या मांगी थी
  • जिसका जवाब देते हुए अपर मुख्य अधिकारी ने बताया कि नक्शे की कार्योत्तर की स्वीकृति शर्तों के अधीन की गई थी।
  • इसके बिंदु संख्या एक में स्पष्ट है कि
  • सीलिंग, भूअर्जन, नजूल, ग्राम समाज सहित भूस्वामित्व मानकों में कोई विवाद पाया जाता है
  • तो मानचित्र स्वत: ही निरस्त समझा जाए।
  • इसके बाद 19 अगस्त 2020 को मानचित्र निरस्त कर दिया गया।
  • इस पर आरडीए ने 27 अगस्त को हमसफर रिसोर्ट के अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण के आदेश जारी कर दिए।
  • Bulldozer, Humsafar, Resort, MP Azam Khan

Related Articles

Back to top button