बुलंदशहर: सिपाही ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा- महिला कांस्टेबल से अवैध संबंध…

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahr) जिले में साल 2021 जनपद पुलिस के लिए काला साल साबित हो रहा है।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahr) जिले में साल 2021 जनपद पुलिस के लिए काला साल साबित हो रहा है। बुलंदशहर के थाना अनूपशहर मे तैनात सब इंस्पेक्टर आरजू पंवार ने साल के पहले दिन 1 जनवरी को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सब इंस्पेक्टर आरजू पंवार की आत्महत्या की गुत्थी अभी सुलझी नहीं है, वहीं दूसरी ओर बुलंदशहर के थाना खुर्जा देहात कोतवाली क्षेत्र में तैनात सिपाही सुनील कुमार (Constable Sunil Kumar) ने भी मौत को गले लगा लिया। सिपाही सुनील कुमार ने मंगलवार को बुलंदशहर थाना देहात क्षेत्र के भूड़ चौराहे पर स्थित राज होटल के एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सिपाही की आत्महत्या की सूचना पर एसएसपी, एसपी सिटी और सीओ समेत भारी पुलिस बल होटल पहुंचा और सिपाही के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को घटनास्थल से पांच पेज का सुसाइड नोट भी मिला है। सिपाही ने सुसाइड करने से पहले सुसाइड नोट में लिखा कि वह कायरों की नहीं, बल्कि शहीदों की मौत मरना चाहता था।

बता दें कि मंगलवार की दोपहर लगभग 1:45 बजे बुलंदशहर पुलिस को सूचना मिली कि भूड़ चौराहे स्थित राज होटल में एक सिपाही (Constable) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, जिसके बाद थाना देहात कोतवाली पुलिस आनन-फानन में सीओ सिटी के साथ मौके पर पहुंची और देखा कि कमरा नंबर 109 में सिपाही सुनील कुमार फांसी के फंदे से लटका हुआ है।

ये भी पढ़े-बुलंदशहर: जूते पर जाति सूचक शब्द लिखा होने से जमकर हुआ हंगामा

सीओ की सूचना पर बुलंदशहर एसएसपी और एसपी सिटी भी मौके पर पहुंचे, मौके पर अधिकारियों के पहुंचने के बाद फॉरेंसिंक टीम के द्वारा जांच की गई और जांच के उपरांत मृतक सुनील के शव को नीचे उतारा गया। सुनील सिपाही (Constable) के द्वारा फांसी लगाने की सूचना परिजनों को भी मिल चुकी थी और परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने मृतक सिपाही के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वहीं, पुलिस को घटनास्थल से 5 पेज का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिस नोट के बारे में एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सुसाइड नोट में मृतक सिपाही (Constable) ने अपनी मौत के लिए अवैध संबंधों को जिम्मेदार ठहराया है। मृतक सिपाही ने लिखा कि उसके अपने विभाग में तैनात एक महिला सिपाही से अवैध संबंध है, वह अपने परिवार से बेहद प्यार करता है, लेकिन महिला सिपाही ने उसका जीना मुहाल कर दिया है। अवैध संबंधों के चलते महिला सिपाही मृतक कांस्टेबल सुनील का जमकर मानसिक और आर्थिक शोषण करती थी, जिस शोषण के चलते मृतक सिपाही मानसिक रूप से परेशान चल रहा था और इसी के चलते सिपाही ने खुद को मौत के लगा लिया।

ये भी पढ़े- उन्नाव: देर रात पीडब्लूडी गेस्ट हाउस से निकाले गए आप विधायक

एसएसपी ने बताया कि मृतक सिपाही (Constable) के सुसाइड नोट के आधार पर आरोपी महिला सिपाही के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और महिला सिपाही की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम रवाना कर दी गई है। जल्दी महिला सिपाही की गिरफ्तारी की जाएगी।

Related Articles

Back to top button