बुलंदशहर: केमिकल फैक्ट्री में आग, खाली करवाया गया एक किलो मीटर का दायरा

आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आनन-फानन में दमकल की गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के साथ फैक्ट्री के एक किलो मीटर के दायरे में लोगों को बाहर निकलवाया।

यूपी के बुलंदशहर में आज देर रात एनएच 509 स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक आग (fire) लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है आग की चपेट में आने से केमिकल से भरे दो टैंकर तेज़ आवाज के साथ फट गए।

एक किलो मीटर के दायरे में लोगों को बाहर निकलवाया

इसके बाद आग (fire)ने विकराल रूप धारण कर लिया। आनन-फानन में दमकल की गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के साथ फैक्ट्री के एक किलो मीटर के दायरे में लोगों को बाहर निकलवाया।

ये भी पढ़े- फिरोजाबाद: शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

अग्निकांड में एक कम्पनी कर्मचारी के झुलसने की भी खबर

आग इतनी भीषण थी कि बेकाबू आग (fire) पर काबू पाने में दमकल वाहनों का पानी तक खत्म हो गया और आसपास के दमकल वाहनों को मौके पर बुलाया गया पुलिस ने एहतियातन एनएच 509 पर यातायात रोक दिया है, ताकि किसी बड़ी अनहोनी से बचा जा सके बड़े अग्निकांड में एक कम्पनी कर्मचारी के झुलसने की भी खबर है, जिसको अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।

फिलहाल दमकलकर्मी पानी के इंतज़ार में हैं और आग (fire) का रूप विकराल हो चला है। वहीं, पुलिस बल के साथ एसएसपी बुलंदशहर भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने एहतियातन घटना स्थल के पास एम्बुलेंस भी मंगवा ली हैं।

एसएसपी बुलंदशहर की माने तो अलीगढ़ और बदायूं समेत जनपद के पास कई फायर स्टेशनों की गाड़ियां आग (fire) पर काबू पाने में लगी हुई है। फैक्ट्री में कुल 3 लोग फंसे हुए थे। जिनको सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। एक युवक मामूली रूप से झुलसा है। जिसका उपचार किया जा रहा है।

रिपोर्ट- जीशान अली

Related Articles

Back to top button