बुलंदशहर: शराब की होम डिलीवरी, वीडियो वायरल
यूपी के बुलंदशहर में जहरीली शराब के सेवन से हुई 06 लोगों की मौत के बाद भी पुलिस प्रशासन संजीदा नहीं दिख रहा है। शराब माफिया सरेआम शराब की बिक्री कर सिस्टम को मुंह चिढ़ा रहे हैं।
यूपी के बुलंदशहर में जहरीली शराब (Liquor) के सेवन से हुई 06 लोगों की मौत के बाद भी पुलिस प्रशासन संजीदा नहीं दिख रहा है। शराब माफिया सरेआम शराब की बिक्री कर सिस्टम को मुंह चिढ़ा रहे हैं।
पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया
ऐसा ही एक मामला फिर से बुलंदशहर के शिकारपुर में सामने आया है। बाइक पर शराब (Liquor) बेचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया है।
ये भी पढ़ें – इस पाकिस्तानी महिला को है अजीबो-गरीब शौक, हफ्ते के इस दिन बनती है दुल्हन और ….
हालांकि पुलिस ने आरोपी शराब (Liquor) के सौदागर को ढूंढ निकाल गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से शराब के 25 पव्वे और बाइक भी पुलिस ने बरामद की है।
खुलेआम बाइक पर शराब के पव्वे बेच रहा था…
यह तस्वीर है शिकारपुर पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए शराब के सौदागर आकाश चौहान की। दरअसल आकाश चौहान बीती रात शिकारपुर नगर में खुलेआम बाइक पर शराब (Liquor) के पव्वे बेच रहा था।
ये भी पढ़ें – पत्नी से नाखुश हैवान पति ने फूफा के साथ मिलकर पत्नी के प्राइवेट पार्ट में डाल दिया …..
वीडियो में शराब (Liquor) का एक पव्वा 100 रुपये में बेचता देखा जा रहा है। रेट को लेकर खरीदारों से बहस भी होती दिख रही है। जिसकी वीडियो पास में खड़े किसी शख्स ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
कब्जे से 25 पव्वे और एक बाइक भी मिली है..
वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी की खोजबीन शुरू की गई तो शिकारपुर पुलिस ने कुछ ही घण्टों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को कब्जे से 25 पव्वे और एक बाइक भी मिली है। यह माफ़िया एक ठेके से शराब (Liquor) लाया था और क्षेत्र में ओवर रेटिंग कर बेच रहा था।
REPORT: ZISHAN ALI
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :