बुलंदशहर : किसानों ने गौवंशों को पकड़कर स्कूल में किया बंद…

यूपी के बुलंदशहर में फसलों में भारी नुकसान से गुस्साए किसानों ने आज गौवंशों को पकड़कर प्राइमरी स्कूल में बन्द कर दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

यूपी के बुलंदशहर में फसलों में भारी नुकसान से गुस्साए किसानों ने आज गौवंशों को पकड़कर प्राइमरी स्कूल में बन्द कर दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों का आरोप है कि आवारा गौवंश फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। इससे न सिर्फ किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है, बल्कि किसानों को मानसिक रूप से परेशानी झेलनी भी पड़ रही है।

ये भी पढ़ें – वाराणसी: भेलूपुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार ने युवक को मारी गोली, मौके पर मौत

यह तस्वीर है अनूपशहर क्षेत्र स्थित प्राइमरी स्कूल रोरा की, जहां किसानों ने स्कूल में आवारा गौवंशों को बन्द कर दिया है। किसानों ने स्कूल परिसर में करीब 50 गौवंशों को बन्द किया है। हालांकि 30 गौवंशों को ग्राम पंचायत सचिव स्कूल से गौशाला में ले गए, बाकी गौवंश अभी भी स्कूल में बन्द है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत सचिव ने स्कूल में बन्द गौवंशों के लिए चारा पानी की व्यवस्था किये बगैर अपना फोन स्विच ऑफ कर दिया है। किसानों का आरोप है कि आवारा गौवंशों ने फसलों को पूरी तरह से चौपट कर दिया है। इसी कारण किसानों को मजबूरन गौवंशों को स्कूल में बन्द करना पड़ा। गांव वालों का यह भी कहना है कि वैसे तो सरकार ने गांवों में आवारा गौवंशों को आश्रय देने के लिए गौशालाओं की व्यवस्था की है, लेकिन सरकारी सिस्टम की लापरवाही की वजह से गौवंश आवारा घूमने को मजबूर है। इससे किसानों को आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है।

ग्राम पंचायत सचिव का दावा है कि गौवंशों को तीन गौशालाओं में भेजा जा रहा है। स्कूल में बन्द वह गौवंश हैं, जिनकी टैगिंग नहीं हुई है। जांच में यह भी निकलकर सामने आया कि कुछ लोग गौवंशों को पशु पैठों में बेचने।के।लिए।लाते हैं, जब कोई खरीदार नहीं मिलता तो गौवंशों को वहीं छोड़कर चले जाते हैं।

REPORT: ZISHAN ALI

Related Articles

Back to top button