बुलन्दशहर: श्री राम मंदिर समर्पण निधि की फ़र्ज़ी रसीद, दो गिरफ्तार
श्री राम जन्म भूमि समर्पण निधि के जिला प्रमुख की मानें तो उनको अपने कार्यकर्ताओं से यह जानकारी हुई तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना खुर्जा पुलिस को दी। पुलिस आनन फानन में प्रिंटिंग प्रेस में पहुंची और वहां से समर्पण निधि की फ़र्ज़ी 600-700 रसीदें बरामद कर ली।
यूपी के बुलन्दशहर में राम मंदिर समर्पण निधि की फ़र्ज़ी रसीदें छपवाने के मामले में खुर्जा कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है। यह एफआईआर श्री राम जन्म (Sri Ram temple) भूमि निधि समर्पण अभियान के जिला प्रमुख सर्वचन सिंह की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ दर्ज की गई है।
श्री राम जन्म (Sri Ram temple) भूमि समर्पण निधि के जिला प्रमुख की मानें तो उनको अपने कार्यकर्ताओं से यह जानकारी हुई तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना खुर्जा पुलिस को दी। पुलिस आनन फानन में प्रिंटिंग प्रेस में पहुंची और वहां से समर्पण निधि की फ़र्ज़ी 600-700 रसीदें बरामद कर ली।
ये भी पढें- मुबंई: इस मासूम बच्ची को लगने वाले इंजेक्शन की कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे आप
पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया
पुलिस ने इस मामले में दीपक ठाकुर, राहुल और प्रिंटिंग प्रेस के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। साथ ही राहुल और दीपक ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है।
तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
पुलिस ने सभी रसीदों को जब्त कर सीलिंग की कार्रवाई कर दी गई है एसएसपी बुलंदशहर की मानें तो श्रीराम मंदिर (Sri Ram temple) समर्पण निधि की फ़र्ज़ी रसीदें छपवाने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसएसपी का यह भी दावा है कि इससे पहले की आरोपी चंदा उगाही में लगते पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया और जेल भेजने की कवायत में जुट गई है।
REPORT: ZISHAN ALI
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :