बुलंदशहर: विधुत विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने…

Bulandshahr Electricity Department light Major negligence:-बुलंदशहर: विधुत विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, एलटी लाइन का तार टूटकर रास्ते में गिरा।

Bulandshahr Electricity Department:-

ज़मीन पर गिरे तार से देर तक निकलती रहीं चिंगारी, गांव के बीचों-बीच रिहायशी इलाके में तार टूटकर ज़मीन पर गिरा।

Coronavirus: मां को कंधा देने के बाद 5 बेटों की हुई मौत

ग्रामीणों ने विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप, बड़ा हादसा होने से टला, बुलन्दशहर देहात के मिर्ज़ापुर गांव का मामला!

ज़मीन पर गिरे तार से देर तक निकलती रहीं चिंगारी

  • ज़मीन पर गिरे तार से देर तक निकलती रहीं चिंगारी,
  • गांव के बीचों-बीच रिहायशी इलाके में तार टूटकर ज़मीन पर गिरा।

बुलन्दशहर देहात के मिर्ज़ापुर गांव का मामला

  • ग्रामीणों ने विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप,
  • बड़ा हादसा होने से टला,
  • बुलन्दशहर देहात के मिर्ज़ापुर गांव का मामला!
  • आपको बता दें, पिछले साल अरनिया गांव हबीबपुर में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई थी,
  • जिसकी शादी कुछ ही दिन पहले हुई थी.
  • ग्रामीणों का कहना है बीच रास्ते में ट्रांसफार्म लगा हुआ है.
  • जिसकी ऊचाई लगभग 3 फीट है जिसमें सबकी जान को खतरा है,
  • कभी भी किसको करंट लग सकता है
  • यह ट्रांसफार्मर किसी बड़ी घटना को फिर से बुलावा दे रहा है.
  • जिसकी शिकायत कई बार विद्युत विभाग को कर चुके हैं।
  • आज तक किसी ने कोई सुनवाई नहीं की सिर्फ वायदा किया जाता है

Related Articles

Back to top button