बुलंदशहर- 387 करोड़ के मुआवजा घोटाले में सीबीआई रेड, किसान के बयान हुए दर्ज

Bulandshahr CBI Raid Farmer – बुलंदशहर में 387 करोड़ रुपये के भूमि मुआवजा घोटाले मामले की सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है। सीबीआई की टीम आज बुलंदशहर के गांव दशहरा पहुंचकर यहां के प्राथमिक विद्यालय में करीब एक दर्जन किसानों के बयान दर्ज किए।

Bulandshahr CBI Raid Farmer :-

  • जानकारी के मुताबिक बयान दर्ज करने के पहले सीबीआई ने अरनिया थर्मल पावर प्लांट के अफसरों के बयान दर्ज किए।
  • सीबीआई ने मुआवजा सम्बन्धी दस्तावेजों को खंगाला।
  • हाइकोर्ट के आदेशानुसार सीबीआई ने घोटाले मामले की जांच शुरू कर दिया है।
  • बुलंदशहर गांव के प्राइमरी स्कूल में बुलाई गई पंचायत में सीबीआई ने किसानों के बयान दर्ज किये।
  • सीबीआई अफसरों की यह तस्वीर यूपी के बुलंदशहर स्थित गांव दशहरा की है।
  • सीबीआई की टीम 387 करोड़ रुपये के मुआवजा घोटाले की जांच को लेकर गांव दशहरा पहुंची।
  • इस मामले की कार्रवाई में सीबीआई ने किसानों के बयान कलम बन्द किये है।
  • वर्ष 1993 में यूपीएसआईडीसी ने अरनिया के चार गांवों में 1201 एकड़ कृषि भूमि का अधिग्रहण लैदर सिटी बनाने के लिए निर्णय किया था।
  • अधिग्रहण भूमि की एवज में यूपीएसआईडीसी ने 2.87 करोड़ रुपये का अवार्ड घोषित किया।
  • मुआवजे की राशि को नाकाफी मानते हुए स्थानीय किसानों ने हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया
  • हाइकोर्ट के आदेश पर किसानों का मुआवजा बढ़ाकर 7 करोड़ 13 लाख रुपयें कर दिया गया।
  • साल 2013 में यूपीएसआईडीसी ने लेदर सिटी का विकास किसी कारण नही हो पाया।
  • लेकिन अधिग्रहण की गई जमीन को टिहरी हाइड्रो डवलपमेंट कारपोरेशन (टीएचडीसी) को  ट्रांफ़सर कर दी गई है।
  • टीएचडीसी ने नियम ताक पर रखकर मुआवजे की आड़ में 387 करोड़ रुपये का बंदरबाट किया गया।
  • अब इस जमीन पर अरनिया में साढ़े 10 हज़ार करोड़ की लागत से अरनिया थर्मल पावर प्लांट का निर्माण किया जा रहा है।

 

Related Articles

Back to top button