बुलंदशहर- सनसनीखेज घटना से दहला बुलंदशहर, 8 दिन पहले अपहृत वकील की नृशंस हत्या…

बुलंदशहर. बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश में इन दिनों अपराध अपने चरम पर हैं, और अपराधियों को खौफ नहीं, ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का हैं जहां 8 दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए अधिवक्ता धर्मेंद्र चौधरी की हत्या कर दी गई, अधिवक्ता धर्मेंद्र चौधरी की हत्या इतनी खौफनाक तरीके से की गई कि शहर में पुलिस चौकी के पीछे उनको मौत के घाट उतारा गया।

और उनके शव को आँग के हवाले कर खुर्जा इलाके के एक टाइल्स के गोदाम में 8 फीट गहरे गड्ढे में उसकी जली लाश को दफन कर दिया गया जो पुलिस ने 31 तारीख की रात 12:00 बजे बरामद किया, और बुलंदशहर पुलिस पिछले 8 दिनों से खेतों और जंगलों में अधिवक्ता के लापता के दौरान ड्रोन उड़ा कर अधिवक्ता को तलाशती रही। अधिवक्ता की हत्या के बाद खुर्जा इलाके में तनाव व्याप्त हैं,जिसको देखते हुए भारी पुलिस बल के साथ पीएसी को तैनात किया गया हैं।

बुलंदशहर पुलिस खेत खलियान से लेकर जंगलों और नहरों में किसी अनहोनी की आस में अधिवक्ता को तलाशती रही, मगर अधिवक्ता धर्मेंद्र चौधरी का कोई सुराग नहीं लगा, 31 तारीख की देर रात करीब 12:00 बजे बुलंदशहर के खुर्जा इलाके के पाश एरिया कबाड़ी बाजार मैं पुलिस चौकी के ठीक पीछे एक मार्बल टाइल्स के गोदाम में सूचना पर पुलिस ने तलाशी शुरू की तो लापता अधिवक्ता धर्मेंद्र चौधरी का शव खुदाई के दौरान 8 फीट गहरे टैंक में मिला, अधिवक्ता पर धारदार हथियार से वार किए गए थे। और उनके शव की पहचान मिटाने के लिए आग लगा दी गई थी।

यह तस्वीर अब इस दुनिया में नहीं रहे अधिवक्ता धर्मेंद्र चौधरी की हैं, धर्मेंद्र चौधरी बुलंदशहर के खुर्जा कोर्ट में वकालत व (प्रोपर्टी डीलर) का काम करते थे, जो कि बीती 25 जुलाई की रात संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गए, अधिवक्ता की लापता की सूचना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा तो मेरठ जोन के आईजी मौके पर आ धमके, आईजी के दौरे की तारीख के बाद 25 जुलाई की रात के बाद से लापता अधिवक्ता धर्मेंद्र चौधरी कि बुलंदशहर पुलिस ने सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी,

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में 25 जुलाई से लापता वकील की हत्या (Murder) हो गई है. पुलिस ने उसका शव बरामद किया है.

कोतवाली खुर्जा क्षेत्र से लापता वकील धर्मेंद्र चौधरी का शव पुलिस ने फैक्ट्री से बरामद किया है. मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है.

पुलिस ने रुपयों के विवाद में हत्या करने और शव को जमीन में गाड़ने का पता चला है. इस दौरान ये भी पता चला है कि पहचान मिटाने के लिए शव को जलाने की भी कोशिश की गई.

उत्तरप्रदेश में एक और जघन्य घटना-

बुलंदशहर- सनसनीखेज घटना से दहला बुलंदशहर-

8 दिन पहले अपहृत वकील की नृशंस हत्या –

अपहृत वकील का शव बरामद , अपहरणकर्ताओं ने मार्बल गोदाम में लाश फेंक दी थी…

वकील धर्मेंद चौधरी का अपहण हुआ था, बुलंदशहर में वकालत करते थे धर्मेंद्र चौधरी….

लापरवाह पुलिस ने फिर पिटवाई भद्द,8 दिन में वकील को नहीं खोज पाई पुलिस ..

कानपुर, गोरखपुर, गाजियाबाद के बाद बुलन्दशहर में घोर निन्दनीय घटना….

घटना रोकना छोड़ ,पुलिसिंग छोड़, DGP का ध्यान इस पर कौन कौन चैनल, अखबार क्या खबर चला ,छाप रहें हैं….

 

Related Articles

Back to top button