बुलंदशहर : किसान दिवस पर कृषि कानूनों के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने ऐसा जाहिर किया गुस्सा
यूपी के बुलंदशहर में किसान दिवस पर कृषि कानूनों को लेकर किसान और राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने भूड़ चौराहे पर कृषि जमीन के दस्तावेजों की प्रतिलिपियाँ को फूंक कृषि कानूनों के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया
यूपी के बुलंदशहर में किसान दिवस पर कृषि कानूनों को लेकर किसान और राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने भूड़ चौराहे पर कृषि जमीन के दस्तावेजों की प्रतिलिपियाँ को फूंक कृषि कानूनों के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया। इस दौरान किसानों ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा को दूध से स्नान करवाया और सरकार की शुद्धि बुद्धि के लिए यज्ञ भी किया।
यह भी पढे़ं: Shocking: उम्र 26 साल और पांच दिन में कर डाली दो शादियां, जब हुआ खुलासा तो दुल्हन के पैरों के नीचे से खिसक गयी जमीन
दरअसल, किसान कृषि बिल को लेकर गुस्से में हैं। गुस्साए किसान आज भूड़ चौराहे पर पहुंचे और वहां पुलिस की मौजूदगी में अपनी कृषि भूमि के दस्तावेजों की प्रतियां फूंकने लगे। किसानों ने पूर्व पीएम की प्रतिमा के सामने सरकार की शुद्धि बुद्धि के लिए यज्ञ भी किया और किसानों के मसीहा की प्रतिमा को दूध से स्नान भी करवाया। इस दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर भूड़ चौराहे पर जाम लगाने का प्रयास भी किया। हालांकि पुलिस प्रशासन ने जाम नहीं लगने दिया।
REPORT: ZISHAN ALI
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :