बुलंदशहर। आपूर्ति विभाग की टीम ने मिलावटी पेट्रोलियम पदार्थों की बिक्री के खेल का किया खुलासा

बुलंदशहर।आपूर्ति विभाग की टीम ने मिलावटी पेट्रोलियम पदार्थों की बिक्री के खेल का खुलासा किया है। टीम ने छापामार कार्रवाई के दौरान न सिर्फ अवैध रूप से पेट्रोलियम पदार्थ बेचते हुए एक आरोपी को धर दबोचा।

बुलंदशहर।आपूर्ति विभाग की टीम ने मिलावटी पेट्रोलियम पदार्थों की बिक्री के खेल का खुलासा किया है। टीम ने छापामार कार्रवाई के दौरान न सिर्फ अवैध रूप से पेट्रोलियम पदार्थ बेचते हुए एक आरोपी को धर दबोचा। बल्कि आरोपी की निशानदेही पर क़रीब तीन हजार लीटर अवैध पेट्रोलियम पदार्थ भी बरामद किया है।

इसे भी पढ़ें – फील्ड समन्वयक के पदों पर यहाँ निकली नौकरी, आवेदन करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

दरअसल जहांगीराबाद क्षेत्र की अमरगढ़ चौकी पुलिस ने आपूर्ति विभाग स्याना की टीम के साथ संयुक्त रूप से क्षेत्र में एक दुकान पर छापेमारी की। पुलिस ने छापेमारी के दौरान दुकान में अवैध रूप से पेट्रोलियम पदार्थ बेचते हुए किशनपाल नाम के युवक को हिरासत में ले लिया। इतना ही नहीं पूर्ति विभाग की टीम ने मौके से पेट्रोलियम पदार्थ से भरे 17 ड्रम भी बरामद किये हैं।

जिसके बाद पुलिस अवैध रूप से पेट्रोलियम पदार्थ बेच रहे आरोपी किशनपाल व बरामद माल को स्थानीय कोतवाली ले गई। फिलहाल पूर्ति विभाग द्वारा आरोपी के खिलाफ जहांगीराबाद पुलिस को तहरीर दी गई है। आपूर्ति निरीक्षक के मुताबिक स्थानीय लोगों की शिकायत पर यह छापेमारी की गई थी। जबकि छापेमारी के दौरान किशनपाल नाम के व्यक्ति को तीन हजार लीटर अवैध पेट्रोलियम पदार्थ के साथ हिरासत में लिया गया है। और अब आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button