बुलंदशहर: 422 कार और 100 से अधिक CCTV की कुंडली खंगाल किडनैपर्स तक पहुंची पुलिस और फिर…
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahr) में पुलिस (Police) ने टाइल्स व्यापारी की किडनैपिंग (Kidnapping) का सनसनीखेज खुलासा किया है।
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahr) में पुलिस (Police) ने टाइल्स व्यापारी की किडनैपिंग (Kidnapping) का सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने अपहृत व्यापारी को सकुशल बरामद कर दो महिलाओं समेत सात किडनैपर्स को देर रात गिरफ्तार कर लिया है। खुलासे की खास बात यह है कि पुलिस ब्लू कलर की 422 बलेनो कार और 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की कुंडली खंगालकर किडनैपर्स तक पहुंची और टाइल्स व्यापारी को बदमाशों के चंगुल से सकुशल छुड़ा लिया। पुलिस ने किडनैपिंग में इस्तेमाल की गई नीले रंग की कार भी बरामद कर ली है।
बुलंदशहर (Bulandshahr) पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गए ये वही शातिर किडनैपर्स हैं, जिन्होंने 30 लाख रुपये की फिरौती के लिए टाइल्स व्यापारी गौरव का अपहरण कर उसे एक मकान में बंधक बनाकर रखा था। दरअसल, एक फरवरी की दोपहर टाइल्स व्यापारी गौरव का नीली रंग की बलेनो कार सवार बदमाशों ने उस समय अपहरण कर लिया था, जब वह अपने घर से कुछ दूरी पर खड़ा हुआ था।
ये भी पढ़ें- चौरी-चौरा शताब्दी समारोह में बोले PM मोदी- किसानों को सशक्त बनाने की…
Bulandshahr पुलिस के मुताबिक, कार सवार बदमाश गौरव से उसकी टाइल्स के शोरूम का पता पूछकर उसे कार में बैठा लेते हैं। इससे पहले की गौरव कुछ समझ पाता बदमाश उसे कार में नशीली दवा खिलाकर बेहोश कर साथ ले जाते हैं। आज रात करीब दो बजे कड़ी खोजबीन के बाद पुलिस ने अपह्रत व्यापारी गौरव को बुलंदशहर कोतवाली देहात की इंद्रानगर कालोनी स्थित एक किडनैपर के मकान से बरामद कर लिया।
वहीं, जैसे ही परिजनों ने गौरव को सकुशल अपने सामने देखा तो पिता बेटे से लिपटकर खूब रोया। यह मंजर देखर कुछ समय के लिए माहौल गमगीन हो गया। टाइल्स व्यापारी के पिता ने खुलासे में शामिल एसएसपी बुलंदशहर (Bulandshahr) समेत तमाम पुलिस टीमों का आभार जताया है।
ये भी पढ़ें- उन्नाव: करोड़ों की बंजर भूमि को फर्जी तरीके से किया गया फैक्ट्री को आवंटित, DM ने दिए FIR के आदेश
एसएसपी बुलंदशहर (Bulandshahr) सन्तोष कुमार सिंह के मुताबिक, किडनैपिंग की यह वारदात घटनास्थल से कुछ दूरी पर लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गयी थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरटीओ कार्यालय से नीले रंग की सभी 422 बलेनो कारों की डिटेल ली गई और घटना वाले दिन की करीब 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज का अध्ययन किया गया तो अपहरण में इस्तेमाल की गई बलेनो कार पकड़ में आई। कार की पहचान छिपाने के लिए किडनैपर्स ने कार को थोड़ा मोडिफाई भी करवा लिया था। आज देर रात पुलिस ने कार के ड्राइवर की निशानदेही पर टाइल्स व्यापारी गौरव को बुलंदशहर की इंद्रानगर कालोनी से बरामद कर लिया।
एसएसपी का यह भी दावा है कि गौरव का पड़ोसी किडनैपिंग का मास्टरमाइंड था, जो किडनैपिंग के बाद गौरव की तलाश में जुटकर पीड़ित परिवार से झूठी हमदर्दी भी दिखा रहा था। बहरहाल, पुलिस ने इस मामले में दो महिलाओं समेत 7 किडनैपर्स को गिरफ्तार कर किडनैपिंग की इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा कर पुलिस टीम को 25 हज़ार रुपये के इनाम की घोषणा की है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :