बुलंदशहर: किसान की गोली मारकर हत्या, शव जंगल में फेंक दिया
बुलंदशहर. पश्चिमी उत्तर प्रदेश को यूं ही अपराध का गढ़ नहीं कहा जाता पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मामूली सी बातों पर इंसान इंसान के खून का प्यासा हो जाता है। बीती रात बुलंदशहर के थाना डिबाई क्षेत्र में एक किसान की की हत्या कर दी गई और हत्या कर शव को गांव के पास के जंगल में फेंक दिया गया। पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने शव की शिनाख्त कर हत्या के पीछे का राज़ जानने की कोशिश की।
दरअसल जिला बुलंदशहर में अपराध चरम सीमा पर है कभी लूट कभी चैन स्नैचिंग तो कभी हत्या और इतना ही नहीं बल्कि अपराधी यहां पुलिस पर भी हमला करने से नहीं चूकते फिर आम इंसान की तो बात ही क्या है।
बुलंदशहर के थाना डिबाई क्षेत्र के गांव गंगापुर में एक किसान की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। आज सुबह 6:30 बजे जब जंगल में शव पड़े होने की सूचना थाना डिबाई पुलिस को मिली तो सीओ डिबाई वंदना मिश्रा और थाना पुलिस ने मौके पर जाकर शव की शिनाख्त की।
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा की लखनऊ के भव्य सरकारी परिसर ‘शान-ए-अवध’ को सरकार ने निजी हाथों को बेचकर जनता व सरकारी आमदनी के साथ धोखा किया है
शव की शिनाख्त करने पर पता चला कि जंगल में मिलने वाला शव गांव गंगापुर के ही किसान श्रीपाल का है। श्रीपाल बीती रात अपने घर से अपने खेतों पर आया था और आज सुबह उसकी हत्या होने की सूचना पुलिस को और किसान के परिजनों को मिली। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और एफ आई आर दर्ज कर अपराधियों का पता लगाने में जुट गई है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :