Video: तुर्की और ग्रीस में जोरदार भूकंप, ताश की पत्तों की तरह ढह गयी इमारत…

पश्चिमी तुर्की और ग्रीस में शुक्रवार को जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता इतनी थी कि लोग दहशत में आ गए. अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.0 आंकी गई.

भूकंप की वजह से इजमिर शहर में इमारतों और अन्य भवनों को काफी नुकसान पहुंचा है. कई लोगों के जख्मी होने की खबर है.प्रेस टीवी ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें कई मंजिला इमारत ताश की पत्तों की तरह ढह गया.

तुर्की के गृह मंत्री सुलेमान सोयलू का ट्वीट कर कहा, अब तक छह भवन विध्वंस नोटिस ovazmir Bornova और Bayraklı में प्राप्त हुए हैं। मामूली दरारें छोड़कर, उसाक, डेनिजली, मनीसा, बालिकेसिर, आयडिन और मुअला में जानमाल के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं थी। हमारी टीम अपनी स्क्रीनिंग और क्षेत्र में हस्तक्षेप जारी रखी है।’

 

Related Articles

Back to top button