बजट आशा और विश्वास से भरा है : रामदेव

हमने विकास के लिए नये अवसरों को व्यापक बनाने, युवाओं के लिए नयी संभावनाओं के द्वार खोलने, मानव संसाधन को नयी ऊंचाई देने, नये क्षेत्रों में ढांचागत विकास करने, तकनीक को अपनाने और नये सुधारों को लाने का प्रयास किया है।

योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि आम बजट वोट बैंक वाला नहीं बल्कि देश बनाने वाला बजट है। बाबा रामदेव ने सोमवार को बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट बहुत आशा और विश्वास से भरा बजट है। इसमें किसी के ऊपर अतिरिक्त कर का बोझ नहीं डाला गया है।

नेताओं ने वर्ष 2021-22 के केन्द्रीय बजट की प्रशंसा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी समेत सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तमाम शीर्ष नेताओं ने वर्ष 2021-22 के केन्द्रीय बजट की प्रशंसा करते हुए उसे प्रत्येक मोर्चे पर शानदार करार दिया है।

 ये भी पढ़ें – खेत में पिता के लिए खाना ले जा रही थी मासूम, रास्तें में युवक ने लिया दबोच और …

वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी ने बजट (Budget) पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह असाधारण परिस्थिति में पेश किया गया बजट है जिसमें यथार्थ का एहसास और विकास का विश्वास भी है। हमने विकास के लिए नये अवसरों को व्यापक बनाने, युवाओं के लिए नयी संभावनाओं के द्वार खोलने, मानव संसाधन को नयी ऊंचाई देने, नये क्षेत्रों में ढांचागत विकास करने, तकनीक को अपनाने और नये सुधारों को लाने का प्रयास किया है।

उद्योग एवं ढांचागत क्षेत्र में कई सकारात्मक बदलाव लाएगा

उन्होंने कहा कि बजट (Budget) में कृषि क्षेत्र पर जोर दिया गया है और यह आत्मविश्वास को बढ़ाने वाला है। यह बजट व्यक्तियों, निवेशकों, उद्योग एवं ढांचागत क्षेत्र में कई सकारात्मक बदलाव लाएगा। इससे लोगों की प्रगति होगी और सभी क्षेत्रों का विकास होगा। उन्होंने बजट को लोगों के जीवन में बदलाव लाने वाला बताते हुए कहा कि कोरोना संकट ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया था ऐसी परिस्थिति में यह बजट पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसा माना जा रहा था कि कोरोना संकट के कारण आम नागरिकों पर बोझ बढ़ेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

Related Articles

Back to top button