UP Panchayat Election 2021: पंचायत चुनाव को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने की बैठक, बोलीं- प्रत्याशियों के नाम…
उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी पंचायत चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बीते सोमवार को निर्देश जारी किए हैं . बसपा (BSP) सुप्रीमों ने निर्देश दिया है
उत्तर प्रदेश में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बीते सोमवार को निर्देश जारी किए हैं . बसपा (BSP) सुप्रीमों ने निर्देश दिया है, जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों का नाम मुख्य सेक्टर प्रभारी फाइनल करेंगे. इसके साथ ही जिलाध्यक्ष के स्तर पर जिला के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की जाएगी.
बता दें कि बीएसपी (BSP) सुप्रीमो लखनऊ से लगातार पंचायत चुनाव को लेकर मंथन कर रही हैं. मायावती रोजाना मंडल स्तर की बैठक कर रही हैं
बता दें कि प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का ऐलान 24 से 26 मार्च के बीच किया जा सकता है. राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में 75 जिला पंचायतों, 826 विकास खंडों और 58,194 ग्राम पंचायतों के चुनाव चार चरण में कराने की तैयारी की है.
ये भी पढ़ें- Batla House Encounter: आतंकी आरिज खान कोर्ट में दोषी करार, 15 मार्च को सुनाई जाएगी सजा
आपको बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए राजधानी लखनऊ से जारी हुई आरक्षण की सूची पर 8 मार्च तक 500 से अधिक आपत्तियां दाखिल हुई हैं. 12 मार्च तक इन आपत्तियों का निस्तारण होना है. बीते 3 मार्च को पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण की अंतिम सूची जारी की गई थी. वहीं यूपी की योगी सरकार को पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण का ऐलान 17 मार्च तक करना है.
बीते दिनों हुई बैठक में मायावती ने मुख्य सेक्टर प्रभारियों को मजबूती के साथ चुनाव लड़ने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें- महोबा : जल शक्ति मंत्री ने लहचूरा बांध का किया निरीक्षण
आपको बता दें कि इस बार के पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों के लिए पार्टी का पैनल नाम तय करेगा . वहीं बीएसपी (BSP) सुप्रीमो मायावती ने 15 मार्च को काशींराम जयंती मंडलीय स्तर पर मनाने के निर्देश जारी किए है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :