लखनऊ : समाजवादी पार्टी द्वारा किये गए इस ऐलान पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने किया पलटवार कहा…

BSP supremo Mayawati लखनऊ : बसपा प्रमुख मायावती का बयान- कोरोना के मद्देनजर राज्य/केंद्र सरकार की कमियों को ध्यान में रखते हुए यूपी में BSP की सरकार बनने पर ब्राम्हण समाज की आस्था के प्रतीक परशुराम और सभी जातियों धर्मों में जन्मे महान संतों के नाम पर अस्पताल व सुविधा ठहरने के स्थानों का निर्माण किया जाएगा.

  • चार बार बनी BSP सरकार ने सभी वर्गों के महान संतों के नाम पर अनेक जनहित योजनाएं शुरू की थीं.
  • और जिलों के नाम रखे थे.
  • जिसे बाद में आई सपा सरकार ने जातिवादी मानसिकता और द्वेष की भावना के चलते बदल दिया था.

बसपा की सरकार बनते ही इन्हें फिर से बहाल किया जाएगा:-BSP supremo Mayawati 

  • यदि SP सरकार को परशुराम की प्रतिमा लगानी ही थी तो अपने शासन काल के दौरान ही लगा देते.
  • बसपा किसी भी मामले में सपा की तरह कहती नहीं है कर के भी दिखाती है.
  • बसपा की सरकार बनने पर सपा की तुलना में परशुराम जी की भव्य मूर्ति लगाई जाएगी

राम मंदिर शिलान्यास को लेकर पीएम मोदी पर साधा निशाना :- 

5 अगस्त को जब PM ने राम मंदिर का शिलान्यास किया तो अच्छा होता अगर वो उस समय दलित समाज से जुड़े अपने राष्ट्रपति हैं उनको भी साथ में ले जाते। कुछ दलित संत भी चिल्लाते रहे कि हमें नहीं बुलाया गया उनको नहीं बुलाया पर राष्ट्रपति को बुला लेते तो अच्छा संदेश जाता

Related Articles

Back to top button