लखनऊ- BSP सुप्रीमो मायावती ने इस तरह दी मुस्लिम समाज को बकरीद की मुबारकबाद

BSP supremo Mayawati congratulates Bakrid for Muslim society Lucknow:- लखनऊ- BSP सुप्रीमो मायावती ने इस तरह दी मुस्लिम समाज को बकरीद की मुबारकबाद

BSP supremo Mayawati congratulates Bakrid for Muslim society Lucknow

BSP supremo Mayawati congratulates Bakrid for Muslim society Lucknow:-

लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने मुस्लिम समाज को बकरीद की मुबारकबाद दी.

मायावती ने ट्वीट के जरिए समाज को बधाई दी.

मायावती ने पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉक्टर अयूब पर भी निशाना साधा

इसके साथ ही मायावती ने पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉक्टर अयूब पर भी निशाना साधा.

बता दें कि डॉ. अयूब पर संविधान विरोधी पोस्टर छपवाने का आरोप है.

कोरोना काल में सरकार की व्यवस्था का ये हाल, बीजेपी विधायक को ही नही मिला बेड और अस्पताल, कैसे न होगी जनता बेहाल, अपनी ही सरकार पर उठाये सवाल…..

फिलहाल, डॉ. अयूब को हिरासत में लिया गया है.

मायावती ने ईद-अल-अजहा की बधाई देते हुए ट्वीट किया,

इस मौके पर ग़रीबों व ज़रूरतमन्दों की मदद करना न भूलें

‘देश में सभी भाई-बहनों को ईद-अल-अज़हा (बक़रीद) की दिली मुबारकबाद व शुभकामनायें.

कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण यह त्योहार भी सादगी से घर पर ही मनायें ताकि आप सभी लोग कोरोना महामारी से सुरक्षित रहें

तथा इस मौके पर ग़रीबों व ज़रूरतमन्दों की मदद करना न भूलें.

अयूब भी गोरखपुर से ही ताल्लुक रखते हैं.

बता दें कि पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अयूब को लखनऊ पुलिस ने गोला थाना क्षेत्र स्थित उनके आवास से हिरासत में लिया है.

डॉक्टर अयूब पर उर्दू के अखबारों में भड़काऊ बयान वाला पोस्टर छपवाने का आरोप है.

डॉ. अयूब की गिनती सीएम योगी आदित्यनाथ के धुर विरोधियों में होती है.

अयूब भी गोरखपुर से ही ताल्लुक रखते हैं.

Related Articles

Back to top button