BSNL ने अपने यूज़र्स के लिए पेश किया 450 रुपये का बेस्ट प्रीपेड प्लान, देखें डिटेल्स
सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने घरों में इंटरनेट (Internet) सुविधा पहुंचाने के लिए एक धांसू ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किया है. मात्र 450 रुपये से भी कम में मिल रहे इस कनेक्शन में ढेर सारे ऑफर मिल रहे हैं. Airtel, Jio और Vi जैसे प्राइवेट ऑपरेटर्स की हालत खराब होने वाली है.
बीएसएनएल के 1999 रुपये के प्लान में यूजर को देश के किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल, हर रोज 3 जीबी डेटा और हर रोज 100 एसएमएस फ्री मिलते है. पहले इसकी वैलिडिटी 365 दिनों की थी, जिसे अब 60 दिनों के लिए और बढ़ा दिया गया है और अब यह 425 दिनों की वैलिडिटी के साथ उपलब्ध है. इस प्लान में BSNL Tunes बिल्कुल फ्री है.
यह स्पेशल ऑफर देश के सभी सर्किल में से मिलना शुरू हो जाएगा और यह 31 जनवरी 2020 तक के लिए वैलिड रहेगा. एक ऐसा ही प्लान 1699 रुपये का है जिसमें यही बेनिफिट मिल रहे हैं, लेकिन अनुमान है कि कंपनी जल्द ही इस प्लान की कीमत में बढ़ोतरी कर सकती है.
हालांकि इस बात की अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है. इन दिनों वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन क्लास की वजह से ब्रॉडबैंड कनेक्शन की डिमांड बढ़ गई है. BSNL को उम्मीद है कि इस नए ऑफर से पूरे देश में उनके ग्राहक बढ़ेंगे.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :