बीएसएनएल के ग्राहकों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, विमान में मिलना शुरू होगी इंटरनेट सेवा

भारतीय दूरसंचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के ग्राहकों को भी जल्द विमान में इंटरनेट सेवाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी। कंपनी ने ग्लोबल एक्प्रेस सैटेलाइट सेवाओं का लाइसेंस हासिल कर लिया है। अब भारतीय सीमा से गुजरने वाले घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमानों में हाईस्पीड इंटरनेट सेवाएं शुरू की जा सकेंगी।

विमान में इंटरनेट सेवाओं के लिए बीएसएनएल ने ब्रिटेन की सैटेलाइट दूरसंचार कंपनी इनमारसैट से हाथ मिलाया है। इनमारसैट ने बताया कि दूरसंचार विभाग से समुद्री और हवाई रास्तों में इंटरनेट सेवाओं का लाइसेंस मिल गया है। भारतीय विमानों में ग्लोबल एक्सप्रेस के उपकरण लगाने की क्षमता है, लेकिन जहाजों को इसके लिए और उन्नत करना होगा।

कर्ज और बकाए से जूझ रही निजी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन-आइडिया ने अपने स्पेक्ट्रम शुल्क के भुगतान के लिए चार साल का मोरेटोरियम चुना है। सरकार ने पिछले दिनों यह विकल्प देते हुए 29 अक्तूबर तक फैसला करने को कहा था। वोडा-आइडिया अगर स्पेक्ट्रम और एजीआर दोनों पर मोरेटोरियम चुनती है, तो उसे 25 हजार करोड़ की सालाना बचत होगी।

Related Articles

Back to top button