पाकिस्तान की बड़ी साजिश को भारतीय सुरक्षा बलों ने किया नाकाम, 150 मीटर सुरंग…

जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों ने कठुआ के हीरानगर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक सुरंग का पता लगाया है. इस सुरंग के मिलने के बाद एक फिर से पाकिस्तान की काली करतूत से पर्दा हटा है.

जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों (BSF) ने कठुआ के हीरानगर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक सुरंग का पता लगाया है. इस सुरंग के मिलने के बाद एक फिर से पाकिस्तान की काली करतूत से पर्दा हटा है. सेना के अधिकारियों ने कहा कि, सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने बुधवार को कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक सुरंग का पता लगाया है. इस सुरंग के जरिए पाकिस्तान से आतंकवादियों की घुसपैठ कराने की साजिश थी जिसे बीएसएफ (BSF) के जवानों ने नाकाम कर दिया है.

मिली जानकारी के मुताबि, इस सुरंग की लंबाई करीब 150 मीटर है. इस सुरंग के अंदर से सीमेंट की बोरियां भी बरामद हुई हैं जो पाकिस्तान के कराची की बनी हुई बताई जा रही हैं. बताया जा रहा है कि, पाकिस्तान की पोस्ट के ठीक सामने से इस सुरंग को खोदा गया है.

यह भी पढ़ें- योगी सरकार के लिए ‘बेटी बचाओ और मिशन शक्ति’ सिर्फ खोखले नारे हैं : प्रियंका गांधी

गौरतलब है कि, इससे पहले सुरक्षा बलों ने 20 अगस्त 2020 को सांबा के गांव बैन ग्लाड की सीमा पर एक सुरंग का पता लगाया था. इस सुरंग में भी पाकिस्तान निर्मित बोरियां मिली थी जिसमें बालू भरा हुआ था. बीएसएफ (BSF) को सांबा इलाके में सुरंग के बारे में जानकारी मिल रही थी. इसी के मद्देनजर टीम ने इसका पता लगाने के लिए पहुंची थी.

बता दें कि, एलओसी पर भारत की सख्ती के बाद अब पाकिस्तान आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए सुरंगों का इस्तेमाल कर रहा है. पिछले कुछ दिनों में दो बार इन सुरंगों का पता लगाकर सेना ने पाकिस्तान के आतंकी मंसूबो को नाकाम कर दिया है.

यह भी पढ़ें- आज जौनपुर दौरे पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव, स्वागत करने बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे हजारों सपाई, VIDEO

Related Articles

Back to top button